IPL 2022 के प्लेऑफ और वुमेंस टी20 चैलेंज का BCCI ने किया ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले ?
आईपीएल 15 में आईपीएल की प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। हर टीम इस समय प्लेऑफ में जाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही
07:56 PM May 03, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 15 में आईपीएल की प्लेऑफ की रेस और ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। हर टीम इस समय प्लेऑफ में जाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईपीएल प्ले ऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। आईपीएल 15 का सीजन इस बार 26 मार्च को शुरू हुआ था।
Advertisement
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच कोलकाता में आयोजित होंगे, जबकि क्वालीफायर 2 और आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 की शुरुआत 23 मई से पुणे में होगी।
दूसरे नंबर पर विराजमान टीम के बीच खेला जाएगा
आईपीएल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि 24 मई को क्वालीफायर 1 कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में आईपीएल 2022 की अंकतालिका में पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं, 25 मई को कोलकाता में ही एलिमिनेटर मैच का आयोजन होगा, जो आईपीएल के 15वें सीजन की अंकतालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा।
27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा
आईपीएल 2022 का क्वालीफायर 2 मैच एलिमिनेटर की विजेता और क्वालीफायर 1 की उपविजेता टीम के बीच 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। वहीं, आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीम के बीच खेला जाना है। ये मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़़े 7 बजे से शुरू होंगे, जबकि टॉस सात बजे होगा।
बीसीसीआई ऐलान किया
बीसीसीआई ने मिनी वुमेंस आईपीएल कहे जाने वाले वुमेंस टी20 चैलेंज 2022 को लेकर ऐलान किया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मई से होगी, जिसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगे। सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीम वुमेंस टी20 चैलेंज के इस सीजन में खेलेंगी। तीन लीग और एक फाइनल मैच समेत कुल चार मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होंगे। 23 मई को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि 24 मई को दूसरा मैच आयोजित होगा। तीसरा मैच 26 को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। 24 को होने वाला मैच साढ़े 3 बजे से शुरू होगा, जबकि बाकी मैच साढ़े 7 बजे से खेले जाएंगे। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी टीम किस दिन मुकाबला खेलने उतरेगी।
Advertisement