Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बरेली में चुनावी रंजिश में बीडीसी मेंबर की भाभी की पीटकर हत्या, 10 लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर की भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, खूनी संघर्ष हुआ और दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए।

12:27 PM May 06, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर की भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, खूनी संघर्ष हुआ और दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार रात चुनावी रंजिश के चलते नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर की भाभी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, खूनी संघर्ष हुआ और दोनों पक्षों से करीब 10 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस को तैनात किया गया है। 
Advertisement
पुलिस अधीक्षक देहात राजकुमार अग्रवाल ने गुरूवार को बताया कि पंचायत चुनाव की रंजिश में दो पक्षों में लड़ई हुई है। जिसमे एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना भुता में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बरेली के थाना भुता के गांव भंडरिया में चुनावी रंजिश में बीडीसी प्रत्याशी मीना देवी की भाभी गीता (40) को गांव के ही प्रधान प्रत्याशी मुनीश गंगवार और बीडीसी प्रत्याशी योगेंद, व अन्य लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। मीना के पति छतरपाल ने बताया कि पंचायत चुनाव में भंडरिया भगनापुर से उनकी पत्नी मीना देवी बीडीसी के पद के लिए गांव के ही मुनीश के खिलाफ खड़ हुई थी। मीना देवी बीडीसी का चुनाब जीत गई थी। इसी बात को रंजिश मानते हुए मुनीश व अन्य लोग उनके घर घुस आए  और लाठी डंडों से उनके परिवार को मारने पीटने लगे।
इस हमले में उनकी भाभी गीता को आरोपियों ने इतनी बेरहमी से मारा पीटा की उनकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। छतरपाल ने बताया कि इस घटना में उसकी पत्नी बीडीसी मेंबर मीना के भी चोटे आई है। छतरपाल ने यह भी बताया कि उसकी भाभी ने मीणा के चुनाव में बहुत रूचि ली थी, चुनाव जितने में भाभी गीता की विशेष भूमिका थी।
Advertisement
Next Article