Mouni Roy के लिए सबसे आखिरी चीज है मां बनना, बेबी प्लानिंग के सवाल पर एक्ट्रेस ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल करने वाली मौनी रॉय की इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काफी तारीफ हो रही है। फिल्म की रिलीज के बाद मौनी रॉय से जब मां बनने के बारे में पूछा गया तो मौनी का कहना था कि मां बनना उनके लिए सबसे बाद में आता है।
रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में रणबीर और आलिया की अदाकरी की तारीफ तो हो रही है, लेकिन फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने वाली मौनी रॉय ने अपनी अदाकारी से
लोगों का दिल जीत लिया। टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मौनी
रॉय हर तरफ छाई हुई है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ तो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म की सक्सेस के
बाद जब मौनी रॉय से बेबी प्लानिंग
के बारे में सवाल किया गया तो कुछ यूं उन्होंने जवाब दिया।
टीवी से लेकर
बॉलीवुड तक अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल करने वाली मौनी रॉय की इन दिनों फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ में काफी तारीफ हो रही है। फिल्म तो काफी
अच्छी कमाई कर रही है, जिससे फिल्म के मेकर्स के साथ साथ स्टारकास्ट भी काफी खुश
है। फिल्म की रिलीज के बाद मौनी रॉय को काम से थोड़ा आराम मिला है। ऐसे
में उनसे जब मां बनने के बारे में पूछा गया तो कुछ इस तरह से जवाब
दिया। मौनी का कहना था कि मां बनना उनके लिए सबसे बाद में आता है।
मौनी रॉय और सूरज
नंबियार की शादी को 8 महीने हो गए है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में मौनी रॉय से बेबी
प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो मौनी ने कहा, ‘मेरी और सूरज की शादी को अभी केवल8 महीने ही हुए हैं और मां बनना एक ऐसी चीज है जिसके बारे में
मैं सबसे अंत में सोचती हूं’ । इसके साथ ही मौनी ने ये भी कहा कि उनके ससुराल और
मायके में ऐसा कोई भी नहीं है जिसने कभी भी बेबी प्लानिंग पर बातचीत की हो या कोई
प्रेशर दिया हो।
एक्ट्रेस मौनी
रॉय अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में
बनी रहती हैं। सूरज के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो मौनी सोशल
मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी साल मौनी ने सूरज से शादी की और उसके बाद से अब
लोग ये जानना चाहते है कि ये दोनों दो से तीन कब होंगे। अब जाकर मौनी ने इस सवाल का
जवाब दे ही दिया है। मौनी फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती है और उनके परिवार
वाले भी इस बात से खुश हैं कि मौनी का
करियर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मौनी रॉय के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, मौनी जल्द ही बॉलीवुड की दो बिग बजट फिल्मों में भी नजर
आने वाली हैं, लेकिन इसके बारे में खुलकर उन्होंने कोई जानकारी शेयर नहीं की।