बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगे तीन बड़े झटके, यह खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
भारतीय टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन उसे पहले भारतीय टीम को तीन बड़े झटके लग गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित अंगूठे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे।
01:14 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। लेकिन उसे पहले भारतीय टीम को तीन बड़े झटके लग गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित अंगूठे की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित की जगह भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। इसके अलावा टीम में भी कुछ बदलाव हुआ है। तीन खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल किये गए हैं। कौन है वो खिलाड़ी जानने के लिए वीडियो में अंत तक बने रहे।
Advertisement
पहले खिलाड़ी है अभिमन्यू ईश्वरन, जिन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और रविन्द्र जडेजा भी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो उनकी जगह नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है। सौरभ कुमार घरेलु क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलते है और हाल ही में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। शमी और जडेजा चोट के कारण बाहर हुए हैं। जडेजा जिन्हें एशिया कप के दौरान चोट लगी थी वो अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए है। वहीँ मोहम्मद शमी को कुछ दिन पहले प्रैक्टिस करते हुए कंधे में चोट लग गयी थी। रोहित शर्मा को लेकर बोर्ड ने कहा है कि मेडिकल टीम उनके ऊपर निगरानी रखते हुए निर्णय लेगी। फिलहाल वह पहले टेस्ट से बाहर हुए हैं।
वहीँ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया है। अब देखने वाली बात होगी की इन खिलाड़ियों में कौन प्लेइंग- 11 में पानी जगह बना पता है। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसम्बर चटगांव में खेला जाएगा । इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच ढाका में खेला जाएगा। दूसरा मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा।
Advertisement