पश्चिम बंगाल : नदी से निकाली गई एक लॉरी में मिला शव
गंगा नदी में गिरी आठ लॉरियों की तलाश में लगे बचाव दल ने बुधवार को एक लॉरी बाहर निकाली, जिसमें एक शव मिला है।
01:41 PM Nov 26, 2020 IST | Desk Team
झारखंड से पश्चिम बंगाल के मालदा आ रहे ‘रोल ऑन रोल ऑफ’(रोरो) पोत में गड़बड़ी आने के बाद गंगा नदी में गिरी आठ लॉरियों की तलाश में लगे बचाव दल ने बुधवार को एक लॉरी बाहर निकाली, जिसमें एक शव मिला है। अधिकारी ने बताया कि घटना में मारा गया व्यक्ति झारखंड के राजमहल जिले का रहने वाला था और सहायक का काम करता था।
Advertisement
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अर्नब चट्टोपाध्याय ने बताया कि सोमवार शाम हुए हादसे के बाद यह पहला शव बरामद हुआ है। जिले के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कई लोग तैरकर बाहर आ गए थे लेकिन कम से कम दो लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि लॉरी को क्रेन के जरिए नदी से बाहर निकाला गया और शव केबिन में था।
मंगलवार को भी एक लॉरी बाहर निकाली गई थी। गौरतलब है कि रोरो पोत में सोमवार शाम करीब सात बजे कोई गड़बड़ी आने से आठ लॉरियां यात्रियों समेत गंगा में गिर गईं थीं।
Advertisement