For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Besharam Rang' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच आया सेंसर बोर्ड का फरमान, मेकर्स को करने होंगे कई बदलाव !

बॉलीवुड के किंग खान 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है,लेकिन रिलीज के पहले ही शाहरूख खान की कमबैक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। जबसे इस फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ‘पठान’ फिल्म का सर्टिफिकेशन किया गया, जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए है।

03:17 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के किंग खान 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है,लेकिन रिलीज के पहले ही शाहरूख खान की कमबैक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। जबसे इस फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ‘पठान’ फिल्म का सर्टिफिकेशन किया गया, जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए है।

 besharam rang  कॉन्ट्रोवर्सी के बीच आया सेंसर बोर्ड का फरमान  मेकर्स को करने होंगे कई बदलाव

बॉलीवुड के किंग खान 4
सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है,लेकिन रिलीज के पहले
ही शाहरूख खान की कमबैक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। जबसे इस फिल्म का गाना
बेशरम रंग रिलीज हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल
ही में पठान फिल्म का सर्टिफिकेशन
किया गया, जिसमें बेशरम रंग गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए है।  

Pathaan: Deepika Padukone & Shah Rukh Khan Bring Out 'Besharam Rang' Of Netizen Who Goes

बता दें कि हाल
ही मेंCBFC गाइडलाइंस के
मुताबिक फिल्म पठान के सभी पहलुओं पर नजर ड़ाली गई है, जहां कमिटी की ओर से
फिल्म के मेकर्स को कुछ बदलाव करने को कहा गया है। बता दें कि ये बदलाव खास कर फिल्म
के गाने बेशरम रंग को लेकर करने को
कहे गए है। अब इसके बाद मेकर्स गाने में क्या बदलाव करते है, ये देखने वाली बात
होगी।

Unpopular Opinion: Pathaan's 'Besharam Rang' Isn't Nearly As Dirty As Our  Minds

फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर रिलीज
के समय से ही बवाल मचा हुआ है। इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बोल्ड
सीन्स और उनकी भगवा रंग की बिकिनी का जमकर विरोध किया गया, जिसके बाद इस गाने में दीपिका
पादुकोण के कपड़ो में बदलाव करने की मांग रखी गई, लेकिन अब CBFC एग्जामिनेशन कमिटी की ओर से बेशरम रंग गाने में बदलाव करने की बात कही है।

Deepika Padukone serves looks in Pathaan's 'Besharam Rang' song

सेंसर बोर्ड के
सूत्रों के अनुसार, ‘पठान फिल्म का हाल ही
में सर्टिफिकेशन हुआ था, जिसके बाद कमिटी ने फिल्म के मेकर्स को बदलाव करने को कहा
है। रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर बोर्ड हमेशा से ही रचनात्मक एक्सप्रेशंस और
लोगों की संवेदनशीलता के बीच तालमेल बनाकर रखती है। इसलिए इन मुद्दों पर आपस में
बात करके इसका समाधान किया जा सकता है, इसलिए मेकर्स को इसी दिशा में काम करने की
जरूरत है।

Jhume Jo Pathan song: 'Jhume Jo Pathan' second song released,  Shahrukh-Deepika's bold prediction

दिलचस्प बात तो ये
है कि बेशरम रंग गाने का जितना
विरोध हुआ उतने ही व्यूज यूट्यूब पर इसके बढ़ते चले गए। इतने हंगामे के बाद भी देखते
ही देखते150 मिलियन से भी
ज्यादा व्यूज भी हासिल कर लिए। गाने को लेकर जारी विवाद के बीद फिल्म का दूसरा
गाना झूमे जो पठान भी रिलीज हो गया
है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। शाहरूख खान के हर एक फैन को अब 25 जनवरी को
इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×