'Besharam Rang' कॉन्ट्रोवर्सी के बीच आया सेंसर बोर्ड का फरमान, मेकर्स को करने होंगे कई बदलाव !
बॉलीवुड के किंग खान 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है,लेकिन रिलीज के पहले ही शाहरूख खान की कमबैक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। जबसे इस फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ‘पठान’ फिल्म का सर्टिफिकेशन किया गया, जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए है।
बॉलीवुड के किंग खान 4
सालों के लंबे इंतजार के बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है,लेकिन रिलीज के पहले
ही शाहरूख खान की कमबैक फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। जबसे इस फिल्म का गाना
‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल
ही में ‘पठान’ फिल्म का सर्टिफिकेशन
किया गया, जिसमें ‘बेशरम रंग’ गाने में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए गए है।
बता दें कि हाल
ही में CBFC गाइडलाइंस के
मुताबिक फिल्म ‘पठान’ के सभी पहलुओं पर नजर ड़ाली गई है, जहां कमिटी की ओर से
फिल्म के मेकर्स को कुछ बदलाव करने को कहा गया है। बता दें कि ये बदलाव खास कर फिल्म
के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर करने को
कहे गए है। अब इसके बाद मेकर्स गाने में क्या बदलाव करते है, ये देखने वाली बात
होगी।
फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर रिलीज
के समय से ही बवाल मचा हुआ है। इस गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बोल्ड
सीन्स और उनकी भगवा रंग की बिकिनी का जमकर विरोध किया गया, जिसके बाद इस गाने में दीपिका
पादुकोण के कपड़ो में बदलाव करने की मांग रखी गई, लेकिन अब CBFC एग्जामिनेशन कमिटी की ओर से ‘बेशरम रंग’ गाने में बदलाव करने की बात कही है।
सेंसर बोर्ड के
सूत्रों के अनुसार, ‘पठान’ फिल्म का हाल ही
में सर्टिफिकेशन हुआ था, जिसके बाद कमिटी ने फिल्म के मेकर्स को बदलाव करने को कहा
है। रिपोर्ट्स की मानें तो, सेंसर बोर्ड हमेशा से ही रचनात्मक एक्सप्रेशंस और
लोगों की संवेदनशीलता के बीच तालमेल बनाकर रखती है। इसलिए इन मुद्दों पर आपस में
बात करके इसका समाधान किया जा सकता है, इसलिए मेकर्स को इसी दिशा में काम करने की
जरूरत है।
दिलचस्प बात तो ये
है कि ‘बेशरम रंग’ गाने का जितना
विरोध हुआ उतने ही व्यूज यूट्यूब पर इसके बढ़ते चले गए। इतने हंगामे के बाद भी देखते
ही देखते 150 मिलियन से भी
ज्यादा व्यूज भी हासिल कर लिए। गाने को लेकर जारी विवाद के बीद फिल्म का दूसरा
गाना ‘झूमे जो पठान’ भी रिलीज हो गया
है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है। शाहरूख खान के हर एक फैन को अब 25 जनवरी को
इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार है।