Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

U19WC: वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को हरा अफगानिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में

03:48 PM Jan 28, 2022 IST | Desk Team
सेमीफाइनल का टिकट कटा अफगानिस्तान के युवा खिलाड़ियों ने वो कर दिखाया, जो किसी ने नहीं सोचा था। अंडर 19 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल स्टेज पर सबसे आसान चुनौती श्रीलंका को मिली थी। लेकिन, अफगानिस्तान ने बता दिया कि अक्सर आसान शिकार दिखने वाले आसान होते नहीं है। श्रीलंका को 4 रन से हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है, जहां पहुंचने वाली वो इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम है। 
Advertisement
कमाल की बात ये रही कि अफगानिस्तान ने ये जीत 134 रन के अपने लोएस्ट टोटल को डिफेंड करते हुए दर्ज की। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 47.1 ओवर में सिर्फ़ 134 रन बनाकर आउट हो गई। अफगान टीम की ओर से अब्दुल हैदी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके अलावा अल्लाह नूर ने 25 रन और नूर अहमद ने 15 रन बनाए। 
अब श्रीलंका के सामने 135 रन का आसान टारगेट था। लेकिन पूरी टीम 46 ओवर में महज़ 130 रन पर सिमटकर रह गई। नतीजा ये हुआ कि अफगानिस्तान ने मैच 4 रन से जीत लिया। श्रीलंका की ओर से 34 रन बनाकर कप्तान ड्यनिथ टीम के टॉप स्कोरर रहे।
Advertisement
Next Article