
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है, एकबार फिर उन्होंने ऐसा ही आपत्तिजनक बयान दिया है जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ने रेलवे डिपार्टमेंट के एक एडीआरएम पर रेप का आरोप लगने के बाद उसके कृत्य को गलत तो बताया साथ ही साथ पीड़िता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
किसी व्यक्ति को पुरुष होने की सजा नहीं मिलनी चाहिए
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने पीड़ित महिला को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, उन्होंने कहा कि कोई लालच दे रहा हो तो उसे खुद को समर्पित करने वाली महिला भी उतनी ही गलत है। उन्होंने कहा कि इस बात को एक साल से ज्यादा हो गया है उसके बाद आप शिकायत लेकर आयी हैं यह भी गलत है। भाजपा सांसद ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को पुरुष होने की सजा नहीं मिलनी चाहिए।
महिला को पहले ही करनी चाहिए थी शिकायत
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अगर वह एडीआरएम गलत है या उसने उत्पीड़न किया है तो सजा मिलनी चाहिए, लेकिन पता चला है कि महिला शादीशुदा थी और फिर भी वह उसका मानसिक उत्पीड़न करता था और फिर जब महिला ने सुसाइड की कोशिश की तब यह पूरा मामला खुलकर सभी के सामने आ गया है। सांसद ने कहा कि ऐसे मामले में पहले ही महिला को अपनी शिकायत करनी चाहिए थी।
उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार है और राज्य में शिवराज सरकार अगर महिला ने शिकायत की होती तो सुनवाई जरूर होती, लेकिन महिला ने अपने लोभ के कारण खुदको समर्पित कर दिया।