बूम बूम बुमराह ने दिलाई युवराज की याद, स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज़ कराया शर्मनाक रिकॉर्ड
बुमराह ने कल मैच के दूसरे दिन स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर कुल 4 चौके और 2 छक्के सहित 35 रन बनाए, इस ओवर में ब्रॉड ने एक वाइट गेंद भी डाली जिस पर भारत को 5 रन मिले और एक नो बॉल भी जिस पर बुमराह ने छक्का मारा। इस तरह ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बने।
04:27 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team
बर्मिंघम में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बिच पाँचवें टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया। पहले बल्ले से स्टुअर्ट ब्रॉड की जम के पिटाई की फिर गेंदबाज़ी से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को सस्ते में पवेलियन भेजा।
Advertisement
इस मैच में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए जिसमें ऋषब पंत और जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शतक लगाए। लेकिन भारतीय टीम की पहली बार कप्तानी करते हुए बुमराह ने अपनी छाप इस मैच में अच्छे से छोड़ी। बुमराह ने बल्ले के साथ कमाल करते हुए टेस्ट मैच में एक विशव रिकॉर्ड अपने नाम किया जो टेस्ट क्रिकेट के 144 वर्ष के इतिहास में किसी बल्लेबाज़ के नाम नहीं दर्ज़ हुआ। वो कारनामा बुमराह ने कर दिखाया। बुमराह ने टेस्ट मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाना का रिकॉर्ड अपने किया है, बुमराह ने वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा का टेस्ट मैच में एक ओवर में 28 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ब्रायन लारा ने यह रिकॉर्ड 2003 में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ रोबिन पीटर्सन के खिलाफ बनाया था। बुमराह ने कल मैच के दूसरे दिन स्टुअर्ड ब्रॉड के ओवर में कुल 4 चौके और 2 छक्के सहित 35 रन बनाए, इस ओवर में ब्रॉड ने एक वाइट गेंद भी डाली जिस पर भारत को 5 रन मिले और एक नो बॉल भी जिस पर बुमराह ने छक्का मारा। इस तरह ब्रॉड के एक ओवर में कुल 35 रन बने।
स्टुअर्ट ब्रॉड एकलौते ऐसे गेंदबाज़ है जिन्होंने टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाए है और दोनों ही बार भारतीय बल्लेबाज़ ने ब्रॉड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगा के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। टेस्ट क्रिकेट में इस बार बुमराह एक ओवर में सबसे अधिक रन बना के ब्रॉड को दिन में तारे दिखा दिए। हालाँकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में एक और उपलब्धि हासिल की, इस मैच में मोहम्मद शामी का विकेट लेने के साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट पुरे किए। और वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में 6 नंबर पर आगए है। अगर तेज़ गेंदबाज़ो की बात करे तो ब्रॉड तीसरे नंबर पर है, उनसे आगे सिर्फ ग्लेन मैग्राथ 563 विकेट और जेम्स एंडरसन 656 विकेट ही आगे है।
Advertisement