टी20 मैच में गेंदबाज़ हुई की हुई खूब पिटाई, 4 ओवर में लुटा दिए 82 रन
02:09 PM Jul 11, 2022 IST | Desk Team
आपने टी20 में गेंदबाज़ो पर रन बनते हुए तो खूब देखा होगा या सुना होगा। ज्यादा से ज्यादा अपने एक गेंदबाज़ के खिलाफ कितने रन बनते हुए देखे है ? टी20 में एक गेंदबाज़ 4 ओवर का स्पैल डालता है जिसमे 24 गेंदे करनी होती है। टी20 में अगर अपने देखा होगा या सुना होगा तो ज्यादा से ज्यादा 4 ओवर में 50 रन या 60 रन किसी गेंदबाज़ ने दिए होंगे!
Advertisement
लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा रिकॉर्ड बताने जा रहा हूँ जो इसे कई अधिक है ,जो कोई भी गेंदबाज़ अपने नाम नहीं करना चाहेगा। जी हाँ टी20 क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड शनिवार को बना। जिसमे एक गेंदबाज़ ने 60-70 रन नहीं बल्कि 82 रन लुटा दिए 4 ओवर के स्पैल में। यह कारनामा हुआ टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में जहाँ सोमरसेट और डर्बीशायर के बीच टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जा रहा था और डर्बीशायर के गेंदबाज़ मैटी मैककिर्नन ने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 82 रन देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
मैटी मैककिर्नन ने अपने स्पैल के दौरान 1 ओवर 34 रन भी खाए। सोमरसेट के बल्लेबाज़ रिले रोसौव ने मैटी के ओवर में एक चौका और पांच छक्के सहित कुल 34 ठोक डाले। मैटी मैककिर्नन ने अपने पुरे स्पैल में 8 छक्के और 5 चौके खाए। मैटी ने मैच में 20.50 की रन रेट से रन दिए और अपने नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दराज़ करवा लिया। इनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज़ सरमद अनवर के नाम था जिन्होंने 2011 में लाहौर लायंस के खिलाफ 4 ओवर में 81 रन दिए थे।
टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ –
0/82 मैटी मैककिर्नन vs सोमरसेट,2022 में
0/81 सरमद अनवर vs लाहौर लायंस,2011 में
0/77 बैन सैंडरसन vs योर्कशायर,2017 में
0/75 कसुन रजिथा vs ऑस्ट्रेलिया, 2019 में
0/70 एंथनी मार्टिन vs त्रिनिदाद और टोबैगो,2012 में
Advertisement