W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' करेगी इंडस्ट्री का सूखा खत्म! एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त रिस्पॉन्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर क्रेज देखा जा रहा है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स से लेकर सिनेमाघर मालिकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

05:06 PM Sep 03, 2022 IST | Desk Team

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर क्रेज देखा जा रहा है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मेकर्स के अलावा डिस्ट्रीब्यूटर्स से लेकर सिनेमाघर मालिकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

रणबीर कपूर स्टारर  ब्रह्मास्त्र  करेगी इंडस्ट्री का सूखा खत्म  एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त रिस्पॉन्स

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज
होने के लिए तैयार है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में रणबीर-आलिया
के अलावा मौनी राय, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकर अहम रोल में नजर आने वाले
हैं। ऐसे में मेकर्स ने रिलीज से एक हफ्ते पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी
है। शुक्रवार से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

Brahmastra Part One: Shiva (2022) - IMDb

दरअसल, बुकिंग शुरू हुए अभी एक दिन ही हुआ है और फिल्म ने न केवल भारत में
बल्की विदेशों में भी टिकट बुकिंग के जरिए अच्छी कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक मल्टीप्लेक्स चेन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े
साझा किए हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन के तकरीबन 10,631 टिकट्स बिक चुके हैं।
ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग के जरिए तकरीबन 51 लाख रुपये की
कमाई कर ली है।

खबरों के मुताबिक इस फिल्म को लेकर विदेशों में दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज
देखने को मिल रहा है। यूएसए में मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के जरिए अबतक 70 हजार
डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। सबसे ज्यादा खास बात ये है कि रणबीर कपूर की फिल्म को
थ्रीडी में देखने के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इस वजह से फिल्म के 3डी
वर्जन से मेकर्स ने 50.63 लाख रुपये की कमाई कर ली है। वहीं 2डी वर्जन के मात्र 20
टिकट्स ही बिके हैं।

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt's chemistry to Music: 5 things you can expect from  Brahmastra trailer | PINKVILLA

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर-आलिया की फिल्म का क्रेज सबसे ज्यादा दिल्ली
एनसीआर में है। यहां, मेकर्स ने एडवांस बुकिंग के जरिए अब तक 11.08
लाख रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं मुंबई में फिल्म ने मात्र 3.93 लाख रुपये
का कलेक्शन ही किया है। ब्रह्मास्त्र को दुनिया भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज
किया जा रहा है, जो किसी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी
रिलीज होने वाली है।

Brahmastra: Nagarjuna Garu Holds Super Powers In Ayan Mukerjee Directorial?  Check His First Look

इस मच अवेटेड फिल्म की स्टार कास्ट इसका जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में
एक प्रमोशनल इवेंट में साउथ अभिनेता नागार्जुन ने फिल्म की रिलीज को लेकर कहा, “स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बन रही फिल्म भारत में 5000
स्क्रीन और विदेशों में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले सुपरस्टार यश की सुपरस्टार फिल्म
केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज किया जा रहा था।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×