Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोरोना खत्म होते ही लागू करेंगे CAA...बंगाल में अमित शाह का बड़ा ऐलान, ममता सरकार पर भी साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। शाह का यह बंगाल दौरा पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हैं..

07:07 PM May 05, 2022 IST | Desk Team

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। शाह का यह बंगाल दौरा पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हैं..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। अमित शाह के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। शाह का यह बंगाल दौरा पार्टी नेताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए हैं। इसी कड़ी में सिलीगुड़ी के रेलवे स्पोर्ट्स मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए। मुख्यमंत्री ममता  बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र पर भरोसा करते हैं। हमने सोचा था की ममता बनर्जी तीसरी बार जीती हैं तो शायद सुधर  जाएंगी, लेकिन कुछ नहीं बदला। ममती दीदी तीन बार जितने के बाद भी आप नहीं सुधर रही हैं। बीजेपी आपके खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी।
Advertisement
 जनता अच्छे-अच्छों को ठीक कर देती 
अमित शाह ने कहा कि हमने उन्हें एक साल का मौका दिया था, लेकिन नहीं बदले। उन्हें कहना  चाहता हूं कि जनता अच्छे-अच्छों को ठीक कर देती है। मैं बंगाल के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या को तीन से बढ़ाकर 77 करने में मदद की। अमित शाह ने कहा, ”दीदी, देशभर में कुछ भी होता है तो डेलिगेशन (प्रतिनिधिमंडल) भेजती हैं लेकिन बीरभूम में दीदी आपने क्यों नहीं कोई डेलिगेशन भेजा?” 
CAA पर क्या बोले अमित शाह?
उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी अफवाह फैलाती है कि सीएए  जमीन पर लागू नहीं होगा. कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सीएए को लागू किया जाएगा। कान खोलकर के टीएमसी वाले सुन ले कि सीएए वास्तिविक्ता है, था और रहेगा। बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे।
अमित शाह ने कहा, ”पीएम मोदी ने पिछले 2 साल से लोगों को मुफ्त अनाज दिया, लेकिन उसमें ममता दीदी अपनी फोटो लगा रही हैं।” उन्होंने कहा, ”गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक  31 हजार करोड़ के खर्च से 545 किलोमीटर की सड़क का काम शुरू हो गया है। शाह ने कहा कि कोई एक पार्टी है जो गोरखा भाइयों पर ध्यान देती है तो वह है बीजेपी। हमने कहा है कि सभी संवैधानिक मर्यादाओ में रहते हुए गोरखा  भाइयों की समस्याओ का हल निकालेंगे।
Advertisement
Next Article