W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैप्टन अमेरिका को डेट करने के आप में लिए होनी चाहिए ये क्वालिटी, क्रिस इवांस ने खुद किया खुलासा

हाल ही में एक्टर ने यह भी बता दिया है कि एक्टर को डेट करने के लिए आप में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। 41 वर्षीय एक्टर ने इस बात पर जोर भी दिया है कि जिसमें ये क्वालिटी नहीं होगी एक्टर उसको डेट नहीं कर सकते है।

04:42 PM Jul 31, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में एक्टर ने यह भी बता दिया है कि एक्टर को डेट करने के लिए आप में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। 41 वर्षीय एक्टर ने इस बात पर जोर भी दिया है कि जिसमें ये क्वालिटी नहीं होगी एक्टर उसको डेट नहीं कर सकते है।

कैप्टन अमेरिका को डेट करने के आप में लिए होनी चाहिए ये क्वालिटी  क्रिस इवांस ने खुद किया खुलासा
Advertisement

दुनियाभर में कैप्टन
अमेरिका के नाम से मशहूर क्रिस इवांस ने
इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपने दिल तक जाने का रास्ता बता दिया है। अगर आप कैप्टन अमेरिका के फैन हैं तो ये पोस्ट आपको लिए ही
है। हालीवुड के हैंडसम हंक क्रिस इवांस सिंगल है लेकिन वो मिंगल होने के लिए पूरी
तरह तैयार है। हाल ही में एक्टर ने यह भी बता दिया है कि एक्टर को डेट करने के लिए
आप में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। 41 वर्षीय एक्टर ने इस बात पर जोर भी दिया है कि
जिसमें ये क्वालिटी नहीं होगी एक्टर उसको डेट नहीं कर सकते है।

Chris Evans to Reprise Role Of Captain America in Future Marvel Property –  Deadline

डॉग लवर होना है जरुरी-

Chris Evans and His Dog Dodger: See Their Pawsome Friendship

क्रिस इवांस अपने
डेटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को डेट नहीं करेंगे
जो कुत्तों से प्यार नहीं करता। आपको बता दें कि क्रिस के पास डोजर नाम का एक
कुत्ता है। सिर्फ इतना ही क्रिस ने अपने फैंस को भी एडवाइस दी कि आपको यह
सुनिश्चित करना होगा कि जिस व्यक्ति में आप रुचि रखते हैं वह कुत्तों से प्यार
करता है। 41 वर्षीय अभिनेता ने जोर देकर कहा कि डोजर बहुत अच्छा कुत्ता है। इसके
साथ वो हमेशा वही करता है जो उसे बताया जाता है।

Chris Evans & His Rescue Dog Dodger Are So Adorable Together

ये तो रही क्रिस के डेटिंग
लाइफ की बात अब आपको बताते हैं कि क्रिस कितने बड़े डॉग लवर है। अपने कुत्ते के
बारे में बात करते हुए क्रिस बताते हैं कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम एनिमेटेड क्लासिक ‘ओलिवर कंपनी‘ के एक कैरेक्टर के नाम पर रखा है। इसके साथ उन्होंने कहा,
जब मैंने पहली बार डोजर
को देखा, तो मैं ऐसा था, ओह यार वह ‘ओलिवर कंपनी‘ से डोजर की याद दिलाता है। यह सिर्फ एक आकस्मिक विचार था। फिर, आने की कोशिश करने की प्रक्रिया में एक नाम के
साथ मैं थोड़े से डोजर को अपने दिमाग से नहीं निकाल सका।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×