कैप्टन अमेरिका को डेट करने के आप में लिए होनी चाहिए ये क्वालिटी, क्रिस इवांस ने खुद किया खुलासा
हाल ही में एक्टर ने यह भी बता दिया है कि एक्टर को डेट करने के लिए आप में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। 41 वर्षीय एक्टर ने इस बात पर जोर भी दिया है कि जिसमें ये क्वालिटी नहीं होगी एक्टर उसको डेट नहीं कर सकते है।
दुनियाभर में कैप्टन
अमेरिका के नाम से मशहूर क्रिस इवांस ने
इंस्टाग्राम पोस्ट कर अपने दिल तक जाने का रास्ता बता दिया है। अगर आप कैप्टन अमेरिका के फैन हैं तो ये पोस्ट आपको लिए ही
है। हालीवुड के हैंडसम हंक क्रिस इवांस सिंगल है लेकिन वो मिंगल होने के लिए पूरी
तरह तैयार है। हाल ही में एक्टर ने यह भी बता दिया है कि एक्टर को डेट करने के लिए
आप में क्या क्वालिटी होनी चाहिए। 41 वर्षीय एक्टर ने इस बात पर जोर भी दिया है कि
जिसमें ये क्वालिटी नहीं होगी एक्टर उसको डेट नहीं कर सकते है।
डॉग लवर होना है जरुरी-
क्रिस इवांस अपने
डेटिंग के बारे में बात करते हुए बताया कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को डेट नहीं करेंगे
जो कुत्तों से प्यार नहीं करता। आपको बता दें कि क्रिस के पास डोजर नाम का एक
कुत्ता है। सिर्फ इतना ही क्रिस ने अपने फैंस को भी एडवाइस दी कि आपको यह
सुनिश्चित करना होगा कि जिस व्यक्ति में आप रुचि रखते हैं वह कुत्तों से प्यार
करता है। 41 वर्षीय अभिनेता ने जोर देकर कहा कि डोजर बहुत अच्छा कुत्ता है। इसके
साथ वो हमेशा वही करता है जो उसे बताया जाता है।
ये तो रही क्रिस के डेटिंग
लाइफ की बात अब आपको बताते हैं कि क्रिस कितने बड़े डॉग लवर है। अपने कुत्ते के
बारे में बात करते हुए क्रिस बताते हैं कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम एनिमेटेड क्लासिक ‘ओलिवर कंपनी‘ के एक कैरेक्टर के नाम पर रखा है। इसके साथ उन्होंने कहा,
“जब मैंने पहली बार डोजर
को देखा, तो मैं ऐसा था, ओह यार वह ‘ओलिवर कंपनी‘ से डोजर की याद दिलाता है। यह सिर्फ एक आकस्मिक विचार था। फिर, आने की कोशिश करने की प्रक्रिया में एक नाम के
साथ मैं थोड़े से डोजर को अपने दिमाग से नहीं निकाल सका।”