World Cup 2019: कप्तान फिंच ने एडम जाम्पा का बॉल टेम्परिंग के सवाल पर किया बचाव
बीते रविवार केे आईसीसी विश्व कप 2019 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। उस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
01:15 PM Jun 10, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार केे आईसीसी विश्व कप 2019 का 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। उस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा पर बॉल टेंपरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
Advertisement
जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने उन गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच ने एडम जाम्पा पर इन आरोपाें को खारिज कर दिया है। जाम्पा मैच के दौरान गेंदबाजी के समय पर अपना हाथ बार-बार जेब में डाल रहे थे। इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्होंने बॉल के साथ छेड़छाड़ की है।
ऑस्ट्रेलिया को भारत ने इस मैच में 36 रनों से हरा दिया है। भारत के खिलाफ इस मैच में जाम्पा ने 6 ओवर में 50 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। जाम्पा की गेंदबाजी के दौरान जेब में डाली वाली तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं और इसपर यह अटलकें लगाई की थीं कि यह बॉल टेंपरिंग में शामिल किया था।
कप्तान फिंच ने जाम्पा की स्थिति साफ करते हुए कहा, मैंने वो सारी तस्वीरें नहीं देखीं मैं इतना जरूर जानता हूं कि उन्होंने अपनी जेब में वार्मर यानी गर्माहट देनी वाली वस्तु रखी थी। वह हर मैच में वार्मर अपने साथ रखते हैं।
यहां देखें वीडियो
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ और कैमरन बैंक्राफ्ट पर बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे। इस गलती के बाद वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का बैन लगा दिया था वहीं बैंक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया था।
Advertisement