खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दे रही है केन्द्र और प्रदेश सरकार : CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो जिले में बेहतर खेल सुविधाओं के लिए 10-10 गांव का क्लस्टर बनाकर एक स्टेडियम तैयार किया जाएगा।
05:22 PM Sep 11, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि जरूरत पड़ी तो जिले में बेहतर खेल सुविधाओं के लिए 10-10 गांव का क्लस्टर बनाकर एक स्टेडियम तैयार किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने मवींकलां गांव में ‘मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम’ का निरीक्षण और स्थानीय खिलाड़ियों से संवाद के दौरान खिलाड़ियों की विभिन्न मांगों पर कहा कि सरकार उनके साथ है। अगर जरूरत पड़ी तो बागपत जिले में बेहतर खेल सुविधाओं के लिए 10-10 गांव के क्लस्टर बनाकर एक स्टेडियम तैयार किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
Advertisement
आदित्यनाथ ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों को पूरा प्रोत्साहन दे रही है। खुद प्रधानमंत्री अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर आने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात करके उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। प्रदेश सरकार हर गांव में ओपन जिम और खेल के मैदान की व्यवस्था कर रही है।मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से काफी देर तक संवाद किया और खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
इस दौरान वयोवृद्ध ‘शूटर दादी’ प्रकाशी तोमर ने जिले में एक राष्ट्रीय शूटिंग रेंज स्थापित करने की मांग रखी, वहीं शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने अपनी जमीन देने की भी घोषणा कर दी। अन्तराष्ट्रीय तीरंदाज मधु वेदवान ने भी जिले में आर्चरी की रेंज खोले जाने की मांग की। संवाद कार्यक्रम में मौजूद वुशू खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें प्रैक्टिस के लिये हरियाणा जाना पड़ता है लिहाजा बागपत में भी इसकी व्यवस्था की जाये।मुख्यमंत्री ने इन मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना और समाधान का आश्वासन दिया।इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां उन्होंने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने एटीएम के बारे के टेक्नीशियन से जानकारी ली और अस्पताल में व्यवस्था बारे में स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत से पूछा।
Advertisement
Advertisement