IPL2022: इस सीजन दूसरी बार चेस हुआ 200+ का टारगेट, लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 210 रन बना कर भी मैच नहीं बचा पायी और इस सीजन की दूसरी ऐसी टीम बन गयी जो 200 का टारगेट खड़ा करके भी मुकाबला हार गयी।
12:06 PM Apr 01, 2022 IST | Desk Team
IPL 2022 शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और हमने ऐसे ऐसे मुकाबले देख लिए हैं जो वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी मुश्किल से दिखते हैं। अब कल के मैच को ही देख लीजिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 210 रन बना कर भी मैच नहीं बचा पायी और इस सीजन की दूसरी ऐसी टीम बन गयी जो 200 का टारगेट खड़ा करके भी मुकाबला हार गयी। CSK से पहले RCB भी अपना 200 से ज्यादा का टारगेट डिफेंड नहीं कर पायी थी।
Advertisement
इस मैच में रोबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायडू, धोनी और जडेजा की तेज तर्रार परियों के दम पर CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ के सामने 210 रन का बड़ा टारगेट खड़ा किया। उथप्पा के बल्ले से अर्धशतक निकला तो वहीं शिवम दुबे 49 रन बनाकर आउट हुए। इस टारगेट को लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने 3 बॉल बाकि रहते और सिर्फ 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया।
लखनऊ की तरफ से KL राहुल ने 40 और क्विंटन डिकॉक ने 61 रन बना कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई जिसके बाद लुईस ने आयुष बडोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 2.1 ओवर में ही 40 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। आयुष बडोनी ने नौ गेंद में नाबाद 19 और लुईस ने 23 बॉल में 55 रन की शानदार पारी खेली।
Advertisement