10वीं-12वीं टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार, CM भूपेश बघेल का ऐलान
छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी हैं,अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहां हैं।
04:42 PM May 05, 2022 IST | Desk Team
छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी हैं,अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहां हैं। इसी बीच राज्य के मुख्यमंंत्री भुपेश बघेल ने राज्य के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया हैें। सीएम बघेल ने ट्विट्टे कर बताया कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
Advertisement
बच्चों को कोई अनूठी प्रेरणा मिले तो उसका परिणाम भी अनूठा ही होगा
CM बघेल ने कहा कि हेलिकॉप्टर की राइड से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा। उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि चार मई को सामरी विधानसभा क्षेत्र में रहने के दौरान उन्होंने तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का निरीक्षण किया। इन स्कूलों में जब मैंने छात्रों से बात की तो मुझे लगा कि इनमें प्रतिभा की कोई कमी तो है ही नहीं। बस जरुरत है तो उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की। ऐसे में हमने विचार किया कि जल्द ही रिजल्ट आने वाले हैं तो क्यों ना जो बच्चे टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर राइड कराई जाए। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे बच्चों को कोई अनूठी प्रेरणा मिले तो उसका परिणाम भी अनूठा ही होगा। उनमें सफलता पाने की प्रेरणा का लेवल काफी बढ़ जाएगा।
हवाई यात्रा करने की इच्छा बच्चों से लेकर बड़ों तक में होती – सीएम
भूपेश बघेल ने कहा कि जब मेरा हेलिकॉप्टर लैंड किया तो मैंने देखा कि बहुत सारे से बच्चे और बड़े लोग भी उसे देख काफी रोमांचित हो उठे। उनमें उत्साह और कौतूहल दिखाई पड़ा। उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि उनमें हेलिकॉप्टर को लेकर कितना आकर्षण है। इसलिए मैंने फैसला किया कि अब 10वीं-12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को रायपुर बुलाया जाएगा और उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि हवाई यात्रा करने की इच्छा बच्चों से लेकर बड़ों तक में होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हेलीकॉप्टर राइड से बच्चों के मन में जीवन के आसमान में भी ऊंची उड़ान तक पहुंचने की प्रेरणा बनेगी।
Advertisement