इस बच्चे ने 24 सेकंड में 30 समरसॉल्ट लगाए, सोशल मीडिया यूजर्स ने की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों दो स्कूल बच्चों का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में दोनों बच्चों ने जिमनास्टिक के कुछ करतब करके दिखाए थे।
09:02 AM Sep 10, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों दो स्कूल बच्चों का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में दोनों बच्चों ने जिमनास्टिक के कुछ करतब करके दिखाए थे। सोशल यूजर्स ने इन बच्चों की बहुत तारीफ की थी। यह दोनों बच्चों कोलकाता के थे। बता दें कि इन वीडियो में एक वीडियो नादिया कोमनेसी का भी था जिसने ओलिंपिक में 5 बार गोल्ड मेडल जीता है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। दरअसल इस वीडियो में 30 समरसॉल्ट करते हुए एक बच्चा दिखाई दे रहा है। इस बच्चे की जमकर लोग तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि 30 समरसॉल्ट इस बच्चे ने महज 24 सेकंड में लगाए हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के बारे में अभी तक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। यह वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में नहीं पता लग पाया है। लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू को भी टैग किया है। उसने कहा है कि ऐसे टैलेंट को जरूर मौका मिलना चाहिए।
यहां देखें वीडियो-
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, शानदार! एक बार में 30 समरसॉल्ट। हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, केवल लोगों को एक अवसर और आशी र्वाद की आवश्यकता है।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
1.
2.
3.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बीते सोमवार को पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 80 हजार से ज्यादा व्यूज और 9 हजार से ज्यादा लाइैस और 3 हजार से ज्यादा बार लोगों ने रि-ट्वीट किया है। इस वीडियो को देखकर यूजर ने कहा, मुझे समझ नहीं आता, भारत में इतना शानदार टैलेंट होने के बाद भी हम 10 या उससे ज्यादा ओलिंपिक मेडल क्यों नहीं जीत पाते। हम अपना टैलेंट खराब कर रहे हैं। अब मौका है हमारे पास इसे पहचानने का। किरन रिजीजू मदद करें।
Advertisement