महंगी BMW कार खरीदने के बाद इस शख्स ने पेट्रोल भरवाने के लिए चुराईं मुर्गियां
अच्छी जिंदगी जीने के लिए लगभग हर कोई इंसान सोचता है कि उसके पास एक बड़ा सा घर हो और घर के बाहर एक बहुत बड़ी सी कार भी खड़ी हो।
10:38 AM Jun 11, 2019 IST | Desk Team
अच्छी जिंदगी जीने के लिए लगभग हर कोई इंसान सोचता है कि उसके पास एक बड़ा सा घर हो और घर के बाहर एक बहुत बड़ी सी कार भी खड़ी हो। वहीं जहां कई सारे लोगों का यह सपना पूरा हो जाता है तो बहुत से लोगों के लिए ये महज सिर्फ सपना ही बनकर रह जाता है। लेकिन एक जनाब ऐसे भी जिन्होंने अपना सपना पूरा करने के लिए BMW कार खरीद तो ली,लेकिन जब कार में पेट्रोल नहीं भरवा पाया तो इन जनाब ने मुर्गी चुरानी शुरू कर दी। आपको ये वाकया सुनकर शायद हंसी भी आ रही हो लेकिन ये पूरी घटना सच है।
Advertisement
क्या है पूरा मामला
ये मामला चीन का है। यहां एक अमीर किसान ने अपने शॉक के लिए 2 करोड़ की BMW कार खरीद ली। कई दिनों तक तो किसान ने काफी एन्जॉय किया,लेकिन जब कार में तेल भरवाने में उसकी हालात खसता हो गई तो इस किसान ने लोगों की मुर्गियां और बत्तख चुरानी शुरू कर दी।
ये शख्स सिचुआन प्रांत के Linshui County के गामव से पक्षियों की कथित चोरी अप्रैल के महीने से करने में लगा हुआ है। इस शख्स को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके साथ ही इस शख्स ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है। इस शख्स ने बताया कि उसने ये चोरी अपनी BMW कार में पेट्रोल भराने के लिए किया था।
मुर्गियों की चोरी बाइक से करने के लिए जाता था
रिपोर्ट के मुताबिक ये शख्स ज्यादातर बार देर रात को ही मुर्गियों और बत्तखों की चोरी करने के लिए मोटरसाइकिल पर जाता था। वहीं यदि ये शख्स पकड़ा भी जाता था तो ये मुर्गी और बत्तखों को अपना बता दिया करता था। जब गांव के अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा तो उन्हें इसके बारे में पता चला।
वहीं पुलिस ने एक दिन उसकी कार का पीछा किया,लेकिन वो पुलिस को पीछे छोड़ भाग गया। इसके बाद पुलिस ने इस शख्स को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले को जानकर गांव के स्थानीय लोग काफी ज्यादा हैरान हैं।
Advertisement