Chunky Panday के जन्मदिन पर Ekta Kapoor ने किया बड़ा खुलासा, बोली- मैं भी बॉलीवुड वाइफ होती...
एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में लीड एक्टर की तौर पर तो नहीमं चल सके लेकिन चंकी की कॉमिक रोल लोगों को बहुत पसंद है। जन्मदिन के मौके पर एक्टर को बॉलीवुड में लोगों ने अपने तरीके से विश किया। वहीं, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक्टर को ऐसे विश किया जो लाइमलाइट में बना हुआ है।
कल यानि की 26 सिंतबर को बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे का 60वां जन्मदिन था। इस
दौरान एक्टर ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी। पार्टी में बॉलीवुड के बहुत से सेलेब्रिटी
नजर आए। सोशल मीडिया पर पार्टी की फोटोज जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि 1987 में
चंकी ने आग ही आग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। चंकी ने बॉलीवुड में बहुत से हिट
फिल्में दी है। एक्टर बॉलीवुड फिल्मों में लीड एक्टर की तौर पर तो नही चल सके लेकिन
चंकी की कॉमिक रोल लोगों को बहुत पसंद है। जन्मदिन के मौके पर एक्टर को बॉलीवुड
में लोगों ने अपने तरीके से विश किया। वहीं, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक्टर को ऐसे
विश किया जो लाइमलाइट में बना हुआ है।
चंकी पांडे के बर्थडे पार्टी में कई बॉलीवुड सितार नजर आए। जिनमें सुजैन खान,
अर्सलान गोनी, जायद खान, फरदीन खान, फराह खान, कनिका कपूर, अलविरा खान, गौरी खान और
एक्टर की बेटी अनन्या पांडे भी नजर आई।
पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अनन्या औऱ सुजैन ने ड्रेस
ट्वीनिंग कर रखा था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, फराह खान अली ने पार्टी
की कई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटोज में सेलेब्रिटीज जमकर मस्ती
करते हुए नजर आ रहे हैं।
इन सबके बीच फैंस का ध्यान एकता कपूर ने अपनी तरफ खींचा। दरअसल एकता ने चंकी
को विश करते हुए उनपर क्रश होने की बात सबके साथ साझा की। जी हां, एकता ने इंस्टाग्राम
पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि, कुछ साल पहले मैं चंकी को देखकर शर्मा गई थी, अगर वो
उसका रिस्पांस किए होते तो आज मैं बॉलीवुड वाइफ होती। हैप्पी बर्थडे!
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे
हैं। किसी ने लिखा कि अगर आप बॉलीवुड वाइफ होती तो हम टीवी नहीं देखते, आपके सीरीयल
ग्रेट है। वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि चंकी का भी जमाना था भाई।