Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राज्यसभा जाने की चर्चा पर बोले CM नीतीश कुमार, कहा- मैं खुद हैरान हूं......

राज्यसभा जाने की चर्चा पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा यह जान मैं ही आश्चर्यचकित हूं…

03:43 PM Apr 04, 2022 IST | Desk Team

राज्यसभा जाने की चर्चा पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा यह जान मैं ही आश्चर्यचकित हूं…

बिहार में विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे के 24 सीटों पर सोमवार को मतदान जारी है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सदर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा जाने की चर्चा पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा यह जान मैं ही आश्चर्यचकित हूं। विधान परिषद चुनाव में मतदान के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि फैसला तो मतदाता करेंगे।
राज्यसभा जाने का जदयू के नेताओं ने भी पुरजोर खंडन किया

राज्यसभा में जाने के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बातें सुनकर मैं खुद हैरान हूं। कुछ भी छपता रहता है मैं खुद आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने कहा कि कुछ भी छापते रहते हैं। इससे पहले नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने का जदयू के नेताओं ने भी पुरजोर खंडन किया था।उन्होंने मुजफ्फरपुर के बोचहा विधानसभा उपचुनाव में 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर जाने की भी बात कही।
नीतीश ने बिहार में अपराध नियंत्रण से जुड़े सवाल पर कहा

नीतीश ने कहा कि मैं बोचहा उपचुनाव के लिए प्रचार करूंगा। नीतीश ने बिहार में अपराध नियंत्रण से जुड़े सवाल पर कहा कि इसको लेकर बैठक की गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नीतीश ने कहा कि समाज में कुछ गड़बड़ करने वाले आदमी होते ही हैं।
अटकले लगाई जाने लगीं कि नीतीश राज्यसभा जा सकते

गौरतलब है कि मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में नीतीश ने कहा था कि वह तीनों सदन के सदस्य रह चुके हैं, अब केवल राज्यसभा ही बाकी है। बिहार के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि नीतीश राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि नीतीश ने इस चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज किया था। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश को राज्यसभा जाना ही चाहिए, सभी लोग चाहेंगे कि वो चले जाएं। इसपर जदयू नेता व मंत्री संजय झा ने सफाई देते हुए कहा कि नीतीश के राज्यसभा जाने की बात शरारत है और सच्चाई से काफी दूर है।
Advertisement

PM मोदी की महत्वकांक्षी योजना पर खरी नहीं उतरी बिहार सरकार, CAG ने की कड़ी आलोचना

Advertisement
Next Article