'आओ और गिरफ्तार करके दिखाओ', झारखंड CM हेमंत सोरेन ने ED को दी चनौती
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते दिन समन जारी किया गया था। सोरेन को 3 नवंबर को 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन सीएम सोरेन आज एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दे दी है।
12:59 PM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बीते दिन समन जारी किया गया था। सोरेन को 3 नवंबर को 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन सीएम सोरेन आज एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दे दी है।
Advertisement
हेमंत सोरेन ने दिया बड़ा बयान
एक रिपोर्ट के अनुसार सोरेन ने अपने बयान में कहा, ‘मैं अगर अपराधी हूं तो मुझे गिरफ्तार करके ले जाओं। हमने झारखंड में कुछ बाहरी गैंग की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। हमारे यहां झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं चलेगा।’ इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने वाला है।
बता दें, ईडी को हाल ही में खनन मामले में आरोपी और हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले पंकज मिश्रा के घर से छापे के दौरान सीएम हेमंत सोरेन की बैंक पासबुक और हस्ताक्षर की हुई चेक बुक मिली थी। जिसके बाद उन्हें समन जारी हुआ था।
Advertisement
विधायकों ने लिया बड़ा फैसला
एक रिपोर्ट के अनुसार ईडी के समन के बाद स्तारूढ़ के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई थी, जिसमें विधायकों ने समन को बीजेपी के द्वारा रची गई साजिश करार दिया था। इसके साथ ही विधायकों ने बैठक में ये भी फैसला किया कि वो झारखंड सरकार को अस्थिर करने में जुटे राज्यपाल समेत केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
8 जुलाई की छापेमारी में बरामद हुए दस्तावेज
ED ने पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ साहिबगंज जिले में FIR के आधार पर 8 मार्च को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी छानबीन शुरू की थी। स्पेशल PMLA कोर्ट में 16 सितंबर को दाखिल चार्जशीट के बराबर अभियोजन की शिकायत में संघीय एजेंसी ने JMM के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान रिकॉर्ड किया था।
ईडी को मिला था पासबुक
जिसने कथित तौर पर कहा था कि यह उनकी मौजूदगी में था कि सीएम सोरेन ने मिश्रा को ‘पत्थर और रेत खनन व्यवसायों से संथाल परगना से आने वाले धन को सीधे प्रेम प्रकाश को सौंपने’ का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि ED ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक उस दौरान पंकज मिश्रा के आवास से मिले दस्तावेजों में सीएम सोरेन की पासबुक भी है। और एक बंद लिफाफे में दो चेक बुक मिली हैं, जिनमें दो चेक पर हस्ताक्षर भी हैं।
Advertisement