Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Confirm Ticket: चुटकियों में बुक करें तत्काल टिकट, बिना किसी झंझट मिल जाएगी कन्फर्म सीट

कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से लोग जरूरी कामों में नहीं जा पाते हैं।शायद कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि ट्रेन की तत्काल बुकिंग करानी है

04:13 PM Jun 11, 2022 IST | Desk Team

कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से लोग जरूरी कामों में नहीं जा पाते हैं।शायद कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि ट्रेन की तत्काल बुकिंग करानी है

कई बार यात्रा से पहले कंफर्म टिकट ना मिलने से लोग जरूरी कामों में नहीं जा पाते हैं।शायद कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि ट्रेन की तत्काल बुकिंग करानी है और तमाम प्रयासों के बाद भी टिकट नहीं मिल सका। खासकर ऐसा त्योहारों के सीजन में देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके जिससे आप कंफर्म तत्काल टिकट हासिल कर सकते हैं।
Advertisement
IRCTC के मास्टर लिस्ट फीचर  का इस्तेमाल कर सकते
 एक समय था जब लोग ट्रेन की टिकट प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन पर घंटों लाइन में लगते हैं। लेकिन, अब आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा के बाद से टिकट प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है। बता दें कि यात्रियों के तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) को प्राप्त करने के चांस को बढ़ाने के लिए आप आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट फीचर (IRCTC Master List Feature) का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
इस फीचर के जरिए यात्री पहले से ही यात्री डिटेल्स फील करके रख दें। इसके बाद टिकट बुकिंग करते वक्त आपको पैसेंजर डिटेल्स नहीं भरने होगा और बस कुछ मिनटों में ही आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा। इस फीचर के जरिए आपके तत्काल टिकट प्राप्त करने के चांसेस और बढ़ जाएगा।
इस तरह यूज करें मास्टर लिस्ट फीचर-
1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
2. यहां My Account पक क्लिक करके आप My Profile पर विजिट करें।
3. इसके बाद आपको Add / Modify Master List पर क्लिक करें।
4. यहां आपको यात्री के सभी डिटेल्स जैसे नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, उम्र आदि डिटेल्स फिल करें।
5. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
6. आपके पैसेंजर की मास्टर लिस्ट तैयार है।
7. अब बुकिंग के वक्त आपको केवल My Saved Passenger(s) List पर क्लिक करके यात्री डिटेल्स आसानी से फील कर देना होगा।

खूंखार आतंकवादी ने भारतीय एजेंसियों की बढ़ाई चिंता! Terrorist हरविंदर सिंह के साथ काम करता है ‘चाचा इंडिया

Advertisement
Next Article