जेएनयू विवाद पर भड़की कंगना रनौत, कहा - पुलिस अपराधियों को अरेस्ट करे और थप्पड़ लगाए
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए ेजानि जाती है और बॉलीवुड से लेकर – सामाजिक विवादों में भी वो मुखर रूप से अपनी आवाज बुलंद करती नजर आती है। हाल ही में हुए जेएनयू विवाद पर भी कंगना ने बयान दिया है जो कई लोगों को विवादित भी लग रहा है।
08:06 AM Jan 11, 2020 IST | Ujjwal Jain
Advertisement 
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती है और बॉलीवुड से लेकर – सामाजिक विवादों में भी वो मुखर रूप से अपनी आवाज बुलंद करती नजर आती है। हाल ही में हुए जेएनयू विवाद पर भी कंगना ने बयान दिया है जो कई लोगों को विवादित भी लग रहा है।
Advertisement 
Advertisement 

अभिनेत्री कंगना रनौत ने आखिरकार दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के मामले में अपने विचार रखते हुए कहा कि घटना को राष्ट्रीय और राजनीतिक का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की खबर के अनुसार, अपनी आने वाली फिल्म ‘पंगा’ के प्रचार के मौके पर मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा की वर्तमान में जांच चल रही है। यह समझा जाता है कि विश्वविद्यालय में दो पक्ष हैं।’

कंगना ने चंडीगढ़ में अपने कॉलेज के दिनों में हुए गैंगवॉर को याद करते हुए कहा, ‘कॉलेज समय में गैंगवॉर (दो गुटों के बीच लड़ाई) होना आम बात है। मैं छात्रावास में रहती थी, लड़कों का होस्टल भी बगल में था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘वहां लोगों का दिन दहाड़े पीछा किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। एक लड़का एक बार हमारे छात्रावास में कूद गया था और भीड़ द्वारा मारे जाने वाला था, लेकिन हमारे छात्रावास प्रबंधक ने उसे बचा लिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पुलिस को चाहिए कि वह अपराधियों को हिरासत में ले और प्रत्येक को चार थप्पड़ लगाए। इस प्रकार के लोग हर जगह मिलते हैं, हर गली और कॉलेज में। इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि वे इस लायक ही नहीं हैं।’
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 