CSK VS MI ipl 2022: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, ऐसी है प्लेइंग 11
आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है
07:31 PM May 12, 2022 IST | Desk Team
आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई ने टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और बर्थडे ब्वॉय पोलार्ड को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा है। कीरोन पोलार्ड की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स बिना बदलाव के उतरी है।
Advertisement
आईपीएल प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखने
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास आईपीएल प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरूवार को होने वाले मैच में आखिरी मौका होगा। इस मैच को जीतने पर ही चेन्नई की शेष मैचों में उम्मीदें बनी रहेंगी। हारने की सूरत में चेन्नई भी मुम्बई की तरह रेस से बाहर हो जायेगी। चेन्नई के 11 मैचों में चार जीत के बाद आठ अंक हैं और वह तालिका में मुम्बई से एक स्थान ऊपर नौंवें स्थान पर है।
CSK Vs MI score 2022: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोइन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (w/c), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
Advertisement