कपिल शर्मा शो की 'दादी' हुई गायब,अब इस शो से नए अंदाज में वापसी करेंगे अली असगर
छोटे परदे पर दादी की भूमिका निभाने वाले अली असगर अब कॉमेडी के जाने माने चेहरों में से एक कहे जाते हैं।लेकिन अब सवाल ये उठता हैं की आखिर अली असगर इस वक़्त हैं कहा?कॉमेडियन लम्बे समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं।
03:38 PM Jul 22, 2022 IST | Desk Team
छोटे परदे पर दादी की भूमिका निभाने वाले अली असगर अब कॉमेडी के जाने माने चेहरों में से एक कहे जाते हैं। अली ने वैसे तो कई लाफ्टर शो किये हैं। लेकिन कॉमेडियन को असली पहचान कॉमेडी नाईट विथ कपिल शर्मा के शो से ही मिली। लेकिन वो कहते हैं की कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिलती। अली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। और कड़ी मेहनत करने के बाद के बाद अली ने ये सफलता पाई हैं।लेकिन अब इन सबके बीच सवाल ये उठता हैं की आखिर अली असगर इस वक़्त हैं कहा? कॉमेडियन लम्बे समय से स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं। ऐसे में अगर आप अली असगर को मिस कर रहे हैं और जानना चाहते हैं की, कहा हैं अली असगर तो उसके लिए आपको हमारी ये पूरी रिपोर्ट पढ़नी पड़ेगी।
Advertisement
दरअसल अली असगर ने अब तक ‘दादी’ के किरदार में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है लेकिन पिछले सीजन उन्होंने ‘द कपिल शर्मा’ शो से दूरी बनाई थी। और अब झलक दिखला जा के साथ कॉमेडियन अली असगर नई पारी खेलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दे की इस शो में अली उनके असल रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर सकते हैं। साथ सुनने में आया है कि इस शो को लेकर अली असगर काफी एक्साइटेड हैं। और अब इसी शो के साथ अली जल्द ही स्क्रीन पर फिर से वापसी करने वाले हैं।
अली असगर की सफतला की कहानी तो सभी जानते हैं। लेकिन सफलता के पीछे की संघर्ष की कहानी शायद ही लोगों को पता होगी। दरअसल 55 साल के अली मुंबई के ही रहने वाले हैं। एक्टिंग में इनकी शुरू से ही दिलचस्पी थी। जब वह 10वीं कक्षा में थे, उन्होंने तभी से एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन उन्हें इसमें लॉन्ग टर्म सेटलमेंट पर यकीन नहीं था। इसलिए उन्होंने अमेरिका में एक होटल में नौकरी की लेकिन असली रूचि तो एक्टिंग में ही थी।
वो कहते हैं न की जहां चाह वहां राह,और फिर क्या अली जो चाहते थे उस ओर निकल गए।फिर एक दिन अली ने कॉमेडी में हाथ आजमाया और पाकिस्तानी कॉमेडियन काशिफ खान के साथ 2007 में कॉमेडी सर्कस जीता। जिसके बाद से अली के किस्मत के दरवाजे खुले और एक दिन कपिल शर्मा के शो से अली को शो का हिस्सा बनने का मौका मिला।
दरअसल शुरूआती दौर में अली को कपिल के साथ कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन, कपिल शर्मा ने उन्हें सलाह दी कुछ एपिसोड करते हैं और फिर तय करेंगे, लेकिन उसके बाद की कहानी अब इतिहास बन चुकी है। तो अब बच्चा- बच्चा दादी के किरदार से वाकिफ हैं। दादी का कैरेक्टर इतना फेमस हुआ कि उन्हें शोज के ऑफर आने लगे। अली कई जगह जाकर स्टेज शो करते थे। वही अब अली जल्द ही अपने एक और नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब देखना ये भी दिलचस्प होने वाला हैं की इस किरदार में अली को कितनी लोकप्रियता मिलती हैं.
Advertisement