34 साल की उम्र में किया डेब्यू, पहले ही मैच में रोहित-विराट और पंत को पवेलियन भेजा
कल दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए रिचर्ड ग्लीसन को मौका दिया था। रिचर्ड ग्लीसन ने इसका फायदा उठाते हुए मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
भारत और इंग्लैंड के बीच कल दूसरा टी20 मैच खेला गया जहाँ भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया और तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। कल बेसक इंग्लैंड हार गया हो,लेकिन अपने पहले मैच में ही इंग्लैंड के एक तेज़ गेंदबाज़ ने सबका दिल जीत लिया।
कल दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में बदलाव करते हुए रिचर्ड ग्लीसन को मौका दिया था। रिचर्ड ग्लीसन ने इसका फायदा उठाते हुए मैच में शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर भारत के तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। जिस उम्र में तेज़ गेंदबाज़ संन्यास लेने का सोचते है उस उम्र में ग्लीसन ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। रिचर्ड ग्लीसन अभी 34 साल के है और अपने पहले ही मैच में मात्र 8 गेंदों पर 3 विकेट चटका दिए। जहाँ टी20 में गेंदबाजो की पिटाई होती है वहां पर रिचर्ड ने केवल 1 चौका खाया और अपने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में सिर्फ 15 रन खर्च किये।
अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट किया-
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने ग्लीसन को मैच का 5वा ओवर दिया जब भारत का स्कोर 43 रन था और स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। रोहित ने ग्लीसन की दूसरी ही गेंद पर चौका लगाया और फिर चौथी गेंद पर डबल लिया इसके बाद पांचवी गेंद पर ग्लीसन ने तेज़ी से शार्ट बॉल डाली जिस पर रोहित शर्मा आउट हुए। इसके बाद अपना दूसरा ओवर करने आए तो पहली ही गेंद पर विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने किया। उसके बाद अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत को भी कीपर जॉस बटलर के हाथो कैच कराया और यह ओवर डबल विकेट मेडेन डाला।
रिचर्ड ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। ग्लीसन टी20 ब्लास्ट के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 23 विकेट लिए और इसी को देखते हुए उनको इंग्लैंड टीम भी शामिल किया गया था। ग्लीसन तेज़ गति से गेंद डालते है और उनके पास अच्छी शार्ट बॉल और यॉर्कर गेंद करने की छमता है। अब आगे देखना होगा की रिचर्ड कितना लम्बा अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बना पाते है।