Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली से आगे निकले दीपक हूडा, रोहित शर्मा और के एल राहुल के क्लब में हुए शामिल

दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक लगा कर सुरेश रैना, रोहित शर्मा और के एल राहुल के बाद भारत के लिए टी20आई में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए।

01:40 PM Jun 29, 2022 IST | Desk Team

दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शतक लगा कर सुरेश रैना, रोहित शर्मा और के एल राहुल के बाद भारत के लिए टी20आई में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए।

 दीपक हूडा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, पहले मैच में ओपन करने आये तो टीम को नाबाद जीत दिला के वापस लौटे और कल दूसरे मैच में 3 नंबर पे बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 57 गेंदों पर शतक ठोक डाला। दीपक हूडा ने विराट कोहली को शतक के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अभी तक अपने टी20आई करियर में शतक नहीं लगया है। इस शतक के साथ ही दीपक हूडा  भारत के महज़ चौथे बल्लेबाज़ बन गए है जिन्होंने ने टी20आई  क्रिकेट में शतक बनाया हो। दीपक हूडा से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केे एल राहुल ने टी20आई में भारत के लिए शतक लगया है।
Advertisement
 भारत के लिए सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ सुरेश रैना थे जिन्होंने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगया था। इसके बाद रोहित शर्मा ने भी 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगया था। रोहित शर्मा अभी तक कुल चार टी20 शतक लगा चुके है और वह दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है। के एल  राहुल ने भी भारत के दो शतक लगाए है। 
आपको बता दे की दीपक हूडा ने अभी केवल पांच टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले है और अपने पांचवे मैच ही शतक लगा के अपनी प्रतिभा को दर्शाया है और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। मंगलवार को दो मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसमे भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दीपक हूडा और संजू सेमसन की धुआंदार बल्लेबाज़ी की बदौलत आयरलैंड को 226 रन का लक्ष्य दिया था। जिसमे दीपक हूडा ने 57 गेंद पर 104 बनाये और संजू सेमसन ने 42 गेंदों पर 77 रन बनाये। जवाब में आयरलैंड की टीम ने भी कड़ी टक्कर देते हुए 221 रन बनाये लकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थे। 
Advertisement
Next Article