29 मार्च से शुरू होगा धामी सरकार का विधानसभा सत्र, जानें क्या होगा खास
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा। धामी कैबिनेट के निर्णय के बाद इस संबंध में अधिूसचना जारी कर दी गई
02:20 PM Mar 26, 2022 IST | Desk Team
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का तीन दिवसीय पहला सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा। धामी कैबिनेट के निर्णय के बाद इस संबंध में अधिूसचना जारी कर दी गई। सत्र में 30 मार्च को नए वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा। तीन दिवसीय इस सत्र में वित्तीय वर्ष के समापन के कारण राज्य सरकार लेखानुदान बजट प्रस्तुत करेगी।विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Advertisement
पहले सत्र का आयोजन 28मार्च से प्रस्तावित था पर…
सिंघल ने बताया कि तीन दिवसीय इस सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे देहरादून स्थित विधानसभा मण्डप में राज्यपाल गुरमीत सिंह का अभिभाषण होगा। अगले दिन 30 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा होगी। उसके बाद राज्य सरकार की ओर से लेखा अनुदान सदन के पटल पर प्रस्तुत होगा। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को लेखानुदान बजट पर चर्चा होगी। मालूम हो पहले सत्र का आयोजन 28मार्च से प्रस्तावित था पर 27 को हरिद्वार में राष्ट्रपति आ रहे हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।
यह सत्र कई मायने से ऐतिहासिक होगा
उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का यह सत्र कई मायने से ऐतिहासिक होगा। इस चुनाव में कई मिथक टूटे हैं। सरकार के साथ ही विपक्ष भी सत्र की तैयारी में जुटा है। निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि सत्र के दौरान कांग्रेस जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
Advertisement