Duleep Trophy final : यशस्वी जायसवाल ने ऐसा क्या किया कि उन्हें कप्तान रहाणे ने मैदान से बाहर निकाल दिया !
दरअसल मैच के पांचवे दिन पहले सत्र में जब साउथ जोन के बल्लेबाज़ रवि तेज़ बैटिंग कर रहे थे तब जायसवाल उन्हें काफी स्लेज कर रह थे और पारी के 50वे ओवर में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोक होगयी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एकदूसरे कुछ कहा जिसके बाद यशस्वी शायद कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया।
04:08 PM Sep 25, 2022 IST | Desk Team
दलीप ट्रॉफी के फाइनल का आज पांचवे दिन का खेल समाप्त हुआ, जहाँ वेस्ट जोन ने साउथ जोन के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से मात दी। इस मैच में युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार 265 रन की पारी खेली तो वहीँ सरफ़राज़ खान ने भी 127 रन की शतकीय पारी खेली। लेकिन मैच के पांचवे दिन इस मैच के स्टार रहे यशस्वी जायसवाल को कप्तान अजिंक्य रहाणे से डाट सुने को मिली और उन्हें ग्राउंड से बाहर भी जाना पड़ा।
Advertisement
दरअसल मैच के पांचवे दिन पहले सत्र में जब साउथ जोन के बल्लेबाज़ रवि तेजा बैटिंग कर रहे थे, तब जायसवाल उन्हें काफी स्लेज कर रह थे और पारी के 50वे ओवर में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोक होगयी जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से कुछ कहा। जिसके बाद यशस्वी ने शायद कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। जिसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मामले को सांत कराने आए और अंपायर भी बीच में आए। जिसके बाद रहाणे जायसवाल को सांत कराने की कोशिश की लेकिन यशस्वी जायसवाल उसके बाद भी चुप नहीं हुए और लगातार कुछ न कुछ बोले जा रहे थे। जिसके बाद रहाणे को मजबूरन जायसवाल को मैदान से बाहर भेजना पड़ा। इसके बाद भी यशस्वी चुप नहीं हुए और रहाणे के फैसले से नाखुश दिखे। मैच के बाद अजिंक्य रहाणे से जब इस बारे में पूछा गया तोह रहाणे ने कहा “मैं हमेशा ओप्पोनेंट्स ,अंपायरों और मैच अधिकारियों का सम्मान करने में विश्वास करता हूं। इसलिए आपको कुछ घटनाओं को एक निश्चित तरीके से संभालना होगा।
अगर मैच की बात करें तो वेस्ट जोन ने पहले बैटिंग करते पहली पारी में 270 रन बनाए थे। जिसके जवाब में साउथ जोन ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए। पहली पारी में 57 रन से पिछले रहने बाद भी वेस्ट जोन ने यशस्वी जायसवाल की दोहरे शतक और सरफ़राज़ खान के शतक की मदद से दूसरी पारी में 585 रन बनाए और साउथ जाने के सामने 529 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। साउथ जोन लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन पर ऑलआउट होगयी। यशस्वी जायसवाल को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। वहीँ टेस्ट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने मैच में कुल 23 रन बनाए जबकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई में रखे गए श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में 71 रन की पारी खेली।
Advertisement