शिक्षा ही विकास का आधार: उपमुख्यमंत्री
समाज के गुणात्मक परिवर्तन के लिए शिक्षा और संस्कार बेहद जरूरी है। शिक्षा ही विकास का आधार है। उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने सारण जिला अंतर्गत मौना पकड़ी, बड़का दुआरा स्थित आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे
07:25 PM Apr 09, 2022 IST | Desk Team
पटना : समाज के गुणात्मक परिवर्तन के लिए शिक्षा और संस्कार बेहद जरूरी है। शिक्षा ही विकास का आधार है। उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने सारण जिला अंतर्गत मौना पकड़ी, बड़का दुआरा स्थित आर.बी.एस. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।
Advertisement
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में शिक्षा एवं शैक्षणिक माहौल की बेहतरी के साथ-साथ उत्तम आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया है। बिहार सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इंटरमीडिएट पास करने वाली बच्चियों को बिहार सरकार द्वारा 25000 रुपये एवं स्नातक उत्तीर्ण महिलाओं को 50000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि विभिन्न योजनाओं के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। इससे शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। हाल के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम इसके जीवंत उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से इंटर पास सभी युवक एवं युवतियों को 4 लाख रुपये तक की ऋण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई है। कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से संवाद कौशल, व्यवहार कौशल और कंप्यूटर ज्ञान की समुचित ट्रेनिंग की व्यवस्था दी जा रही है, जिससे उच्च शिक्षा की दिशा में विद्यार्थियों को सहूलियतें मिली हैं।
कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री जनार्दन सिग्रीवाल, उप मुख्य सचेतक एवं विधायक श्री जनक सिंह, छपरा के विधायक डॉ० सी.एन.पी. गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक और शिक्षाकेत्तर कर्मी एवं काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Advertisement