W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारतीय टीम की शर्मनाक हार, बल्लेबाज़ों की ख़राब बैटिंग के बाद फील्डिंग ने गेंदबाज़ो की मेहनत पर फेरा पानी

लौ स्कोरिंग मैच में एक समय पर भारतीय टीम ने 186 रन को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश के 136 पर 9 विकेट गवां दिए थे। लेकिन अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रेहमान के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

01:54 PM Dec 05, 2022 IST | Desk Team

लौ स्कोरिंग मैच में एक समय पर भारतीय टीम ने 186 रन को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश के 136 पर 9 विकेट गवां दिए थे। लेकिन अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रेहमान के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

भारतीय टीम की शर्मनाक हार  बल्लेबाज़ों की ख़राब बैटिंग के बाद फील्डिंग ने गेंदबाज़ो की मेहनत पर फेरा पानी
बीते रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहाँ भारतीय टीम ने जीता हुआ मुकाबला अपने हाथ से गवां दिया। लौ स्कोरिंग मैच में एक समय पर भारतीय टीम ने 186 रन को डिफेंड करते हुए बांग्लादेश के 136 पर 9 विकेट गवां दिए थे। लेकिन अंतिम विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रेहमान के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। भारतीय टीम की इस हार का कारण रहा मेहदी हसन का कैच छोड़ना। जिसपर रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे और खिलाड़ियों पर भड़ास निकालते हुए भी दिखे। 
दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम ने अहम मौको पर मेहदी हसन के दो कैच टपका दिए। एक बार विकेट के पीछे केएल राहुल ने और एक बार वाशिंगटन सूंदर ने। एक समय भारतीय टीम ने 40वे ओवर में 136 रन पर बंगलदेश के 9 विकेट गिरा दिए थे और जीत से सिर्फ एक विकेट दूर थी टीम इंडिया। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी के दौरान 43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मेहदी हसन ने बड़ा शॉट लगाया, लेकिन गेंद हवा में खड़ी होगयी जिसके नीचे विकेटकीपर केएल राहुल पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने आसान कैच टपका दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर फिर से मेहदी ने बड़ा शॉट मारा और यह गेंद थर्ड मैन पर खड़े वाशिंगटन सूंदर के पास गई लेकिन सूंदर को यह गेंद दिखी ही नहीं और उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास ही नहीं किया और गेंद ठीक उनके आगे गिरी। यह देखकर कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्से  में दिखे और सूंदर की तरफ देख रोहित ने उन्हे फटकार भी लगाईं।
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और बल्लेबाज़ों के ख़राब प्र्दशन के कारण 41.2 ओवर में केवल 186 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारत की तरफ से सिर्फ केएल राहुल ने ही रन बनाए। राहुल ने मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हुए 70 गेंदों पर 73 रन बनाए। जिसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल थे। बाकी और कोई भी बल्लेबाज़ 30 रन का अकड़ा भी पार नहीं कर पाया। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हुसैन ने चार विकेट लिए। इसके बाद 186 रन को डिफेंड करते हुए भारतीय गेंदबाज़ो ने शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन ख़राब फील्डिंग के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 38 रन की मैच जीताने वाली पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने भी किफायती गेंदबाज़ी की। तो इस तरह बल्ले के साथ हीरो बनने के बाद केएल राहुल अंत में भारतीय टीम की हार के विलन बन गए। अब दूसरा वनडे मुकबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम हरहाल में जीत दर्ज़ करना चाहेगी। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×