Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने सोमवार को सबको चकित करते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला कर लिया है। बेन स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे।

01:24 PM Jul 19, 2022 IST | Desk Team

इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने सोमवार को सबको चकित करते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला कर लिया है। बेन स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे।

इंग्लैंड को 2019 वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक्स ने सोमवार को सबको चकित करते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला कर लिया है। बेन स्टोक्स मंगलवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलेंगे। इंग्लैंड 19 जुलाई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। 

Advertisement

31 साल के बेन स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। किसी को यकीन ही नही हो रहा था की सिर्फ 31 साल की उम्र में स्टोक्स वनडे क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। 2023 वर्ल्ड कप भी है सिर्फ 14 महीने के आस पास का समय  बचा हुआ ऐसे में स्टोक्स का रिटायरमेंट लेना सोचने वाली बात है। हालाँकि स्टोक्स ने अपने पोस्ट के जरिये बताय की उन्होंने क्यों रिटायरमेंट ली। 

स्टोक्स ने ट्विटर पर पर एक पोस्ट डाला जिसमे उनकी 2019 वर्ल्ड कप की तस्वीर और लेख था। जिसमे बेन स्टोक्स ने लिखा, ‘मैं वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस फॉर्मेट से पीछे हटने का फैसला किया है। यह फैसला करना काफी कठिन निर्णय रहा है। मैंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हर मिनट को एन्जॉय किया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा थी। स्टोक्स ने आगे लिखा ‘मैं अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता। मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए सब कुछ दूंगा,और अब इस निर्णय के साथ,मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता भी दे सकता हूं।

इसके आगे लिखते हुए स्टोक्स ने कहा ‘मैं जोस बटलर, मैथ्यू पॉट,सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सफलता की शुभकामनाएं देता हूं। पिछले सात सालों में हमने वनडे क्रिकेट में काफी प्रगति की है और अब भविष्य उज्जवल नजर आता है। 

2019 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे थे- 

बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ स्टोक्स ने 84 रन की नाबाद पारी खेली थी और मैच को सुपर ओवर तक ले गए थे जिसके बाद इंग्लैंड को जीत मिली थी।बेन स्टोक्स को अपनी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया था। 


बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान है और वह अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर देना चाहते है। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया था।  इसके बाद भारत के खिलाफ 2021 टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकबले में जीत दर्ज़ की थी जिसकी कारण टेस्ट सीरीज हारने से बच गई थी। बेन स्टोक्स ने अभी तक 104 वनडे मुकाबले खेले है जिसमे 39.45 की औसत से 2919 रन बनाए है। वनडे में स्टोक्स ने 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए है, उनका हाईएस्ट स्कोर 102  है। 

Advertisement
Next Article