ICC World Cup 2019, WI vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेेबाजी का दिया न्योता
आईसीसी विश्व कप 2019 का 19वां मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच में रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
09:23 AM Jun 14, 2019 IST | Desk Team
आईसीसी विश्व कप 2019 का 19वां मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच में रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मौजूद विश्व कप में दोनों ही टीमें सीमित ओवरों में धाकड़ खेल रही हैं।
Advertisement
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच मैच में जोस बटलर, क्रिस गेल, जेसन रॉय, आंद्रे रसेल इन सारे खिलाड़ियों पर नजरें टिकी रही हैं। इंग्लैंड की टीम ने अभी तक विश्व कप में 3 मैच खेले है जिसमें से 2 मैच में जीत हासिल की है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गई थी।
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम ने तीन मैच खेले हैं और उसमें से 1 में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ये हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलवेन
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोस बटलर और लियाम प्लंकट।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्डन कॉटरेल, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर और एशले नर्स।
Advertisement