Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgets
vastu-tips | Festivals
Explainer
Advertisement

ब्रेकअप के बाद Kasautii Zindagii Kay 2 की एक्ट्रेस एरिका का स्वीमिंंग पूल वाला दिखा हॉट अवतार

मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस ने कुछ घंटे पहले ही अपनी कुछ हॉटनेस से भरपूर फोटोज सोशल मीडिय पर साझा की है।

12:20 PM Aug 05, 2019 IST | Desk Team

मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस ने कुछ घंटे पहले ही अपनी कुछ हॉटनेस से भरपूर फोटोज सोशल मीडिय पर साझा की है।

मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में प्रेरणा का रोल प्ले कर रही अभिनेत्री एरिका फर्नांडीस ने कुछ घंटे पहले ही अपनी कुछ हॉटनेस से भरपूर फोटोज सोशल मीडिया पर साझा की है। एक्ट्रेस द्घारा शेयर की गई इन सभी फोटोज में एरिका बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए दिखाई दे रही हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं एरिका की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों पर….
Advertisement

एरिका की स्वीमिंग पूल वाली शाम

बीती शाम को एक्टे्रस ने शूटिंग से कुछ टाइम निकालकर स्वीमिंग पूल में खूब मस्ती करी है। इस दौरान एरिका काले रंग की मोनोकिनी में कहर ढा रही थी जिसके बाद से इनका हर कोई दीवाना हो गया है।
एरिका ने इस दौरान स्वीमिंग पूल में खुद के साथ ही बहुत सारा टाइम स्पेंड किया और साथ में ढेर सारी फोटोज भी क्लिक करवाई है। 
इतना ही नहीं अभिनेत्री ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बहुत थॉटफुल कैप्शन भी डाला है। एरिका ने कैप्शन में लिखा है कि जिंदगी के पास रिमोट नहीं है इसे खुद से ही बदलना पड़ता है।

   

एरिका की इस तस्वीर में मासूमियत साफ झलक रही है,वाकई में वह झूले पर बैठकर वो बिल्कुल बच्ची ही बन गई है। अभिनेत्री की ये फोटो बहुत खास है। ये तस्वीर बिल्कुल ऐसे लग रही है जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा है और झूला-झूलते समय उनके बाल बार-बार उनके चेहरे पर आए जा रहे हैं। 

फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं एरिका की तस्वीरें

बता दें कि एरिका की इन तस्वीरों को उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ही घंटे में सामने आई एरिका की इन तस्वीरों पर फैंस ने जैसे कमेंट्स की बौछार ही कर डाली है। एरिका की इन तस्वीरों हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। 
कुछ दिनों पहले खबर यह थी कि एरिका और पार्थ अब रिलेशन में नहींहै। खैर इस हफ्ते एरिका और पार्थ समथान ने नच बलिए 9 में हिस्सा लिया है। जिसमें ये एक रोमंाटिकगाने पर परफॉरम करते आए नजर। 
Advertisement
Next Article