Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फराह खान ने किया खुलासा फिल्म 'मैं हूँ ना' के लिए शाहरुख़ ने कराया था 3 साल तक इंतज़ार

फराह खान बॉलीवुड की न सिर्फ बेहतरीन कोरियोग्राफर है बल्कि एक कमाल की डायरेक्टर भी है। फराह की डायरेक्ट सभी फिल्मे दर्शको को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रही है।

05:20 PM Jun 07, 2022 IST | Desk Team

फराह खान बॉलीवुड की न सिर्फ बेहतरीन कोरियोग्राफर है बल्कि एक कमाल की डायरेक्टर भी है। फराह की डायरेक्ट सभी फिल्मे दर्शको को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रही है।

फराह खान बॉलीवुड की न सिर्फ बेहतरीन कोरियोग्राफर है बल्कि एक कमाल की डायरेक्टर भी है। फराह की डायरेक्ट सभी फिल्मे दर्शको को एंटरटेन करने में पीछे नहीं रही है। फराह को बॉलीवुड में काफी समय हो गया है।  बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक फराह खान भी है।  फराह की पहली डायरेक्ट की गयी फिल्म थी शाहरुख़ खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैं हूँ ना’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े थे। 


Advertisement

फिल्म ‘मैं हूँ ना’ की कहानी हो या फिर उसके गाने। आज तक ये फिल्म दर्शको के दिलो में खास जगह रखती है। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ सुष्मिता सेन और न्यूज़ कमर्स अमृता राव के साथ ज़याद खान लीड रोल में नज़र आये थे।  इनके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी खूंखार विलन बने थे और किरण खेर और नसीरुद्दीन शाह की कमाल की एक्टिंग भी हमें इस फिल्म में देखने को मिली थी।  फिल्म को लेकर फराह खान ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।




फराह खान ने फिल्म के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कैसे शाहरुख़ खान ने उन्हें 3 साल तक इस फिल्म के लिए वेट कराया था। फराह खान ने अपने करियर में सिर्फ 4 फिल्मो को डायरेक्ट किया है जो दर्शको को काफी पसंद आयी है।  इनमे से 3 फिल्मो में उन्होंने शाहरुख़ को लीड रोल के लिए कास्ट किया है।  तकरीबन 7 साल हो गए है और फराह ने किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया है।  उनकी सबसे हिट फिल्म रही थी ‘मैं हूँ ना’। 


फराह ने बताया ‘मैं हूं ना’, मैंने अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया, भले ही शाहरुख मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे और मेरी उन तक पहुंच थी। फिर भी, उसने मुझे चाँदी की थाली में सब कुछ नहीं दिया। उन्होंने मुझे इसके लिए बहुत दौड़ाया और उन्होंने मुझे तीन साल तक इंतजार कराया। अंत में, मुझे लगा कि यह अच्छा था क्योंकि मैं तैयार नहीं थी । लेकिन फिर, मैं अपने दिल में गुस्से से जाग उठी । मैं खुद से पूछती थी  ‘मैं फिल्म क्यों नहीं बना रही हूं?’ और माइक पर गालियां देने की यह आदत मैंने उन तीन सालों में सीखी।”


फराह ने अपने और रोहित शेट्टी के एक साथ कम करने पर भू चुप्पी तोड़ते हुए बताया की फ़िलहाल ऐसा कुछ नहीं है। आपको बता दे पिछले दिनों खबरे आयी थी की वह सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार विजय की मास्टर का रीमेक बनाने वाली ह। लेकिन इस बारे में भी फराह ने सिरे से नकारते हुए इन्हे सिर्फ अफवाह ही बताया। 

Advertisement
Next Article