बेटे से छिपकर आइसक्रीम खा रहे थे पापा की चोरी को इस तरह पकड़ा बेटे ने और जड़ने लगा थप्पड़,देखें वीडियो
वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक फनी वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। जिसको इंटरनेट की दुनिया वाले लोग काफी ज्यादा पसंद और साथ ही शेयर भी करते हैं।
12:03 PM Aug 16, 2019 IST | Desk Team
वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक फनी वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। जिसको इंटरनेट की दुनिया वाले लोग काफी ज्यादा पसंद और साथ ही शेयर भी करते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और फनी वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोगों के जैसे आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में एक नन्हें से बच्चे ने अपने पिता की चोरी को पकड़ लिया है और फिर अपने पापा की खूब धुनाई भी करी है।
Advertisement
पहले देखें वीडियो…
30 सेकंड के जारी किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिता अपने बच्चे को गोदी में लिया होता है। जैसे ही बच्चा पीछे की तरफ घूम जाता है तो इस बच्चे का पापा जल्दी से आइसक्रीम खाने लगता है। लेकिन फिर बेटा जैसे ही आगे की तरफ देखता है तो पिता आइसक्रीम को छिपा लेता है। वहीं बेटे को भी अपने पापा पर पूरा-पूरा शक होता है कि उसके पापा के हाथ में आइसक्रीम है और वह खुद खा रहें हैं। बेटा अपने पापा के मुंह को सूंघता है और फिर अपने पापा की खूब पिटाई करता है।
बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर अरुण बोथरा नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है…शानदार प्रकार की जांच। महज 30 सेकेंड के इस वीडियो में बेटे को पिता के अपराध का पता चला है। इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जबकि 8 हजार लोग से ज्यादा इस पर रिट्वीट कर चुके हैं।
Advertisement