भारत और इंग्लैंड बीच आज पहला टी20 मैच, क्या होगी पिच रिपोर्ट,कैसा होगा मौसम
आज का मैच सॉउथम्पटन के मैदान रोज बाउल में खेला जाएगा। वहां के मौसम की बात करें तो आज एक सुहानी शाम जिसमें बारिश की कोई संभावना नहीं है।
11:21 AM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
भारत और इंग्लैंड के बीच आज पहला टी20 मुकाबला खेला जाना है जिसमे भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे और फिर से टीम की कप्तानी करते हुए दिखे। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत चाहेगा की पहला मैच जीत कर सीरीज में बढ़त बना ले। वहीं इंग्लैंड के नए कप्तान जॉस बटलर भी पहली पर स्थाई रूप से कप्तान बने है और वो भी इस सीरीज को जीत कर अपनी शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे।
Advertisement
आज का मैच सॉउथम्पटन के मैदान रोज बाउल में खेला जाएगा। वहां के मौसम की बात करें तो आज एक सुहानी शाम जिसमें बारिश की कोई संभावना नहीं है। इस मैदान पर इस साल के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रहा है। मजे की बात यह है कि इस सीजन में यहां सात में से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यह एक ऐसा आँकड़ा है जिस पर भारत कड़ी नज़र रखेगा। यहां की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी होती है और जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 180-190 स्कोर बना के दूसरी पारी में सामने टीम को दबाव में डालना चाहेगी।
पिछले तीन वर्षों में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का जीत प्रतिशत 54.84 है। साथ ही,जब भारत ने चेस किया है तो 95% (18/19) जीते हैं। ऐसे में आज भी भारत चाहेगा की टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करे और इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोके और फिर चेस करने के लिए जाए। हालाँकि इंग्लैंड की टीम काफी मजूबत है और उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा।
आज का मुकाबला भारत के समय अनुसार रात को 10:30 बजे से खेला जाएगा। आप मैच को सोनी लिव और सोनी स्पोर्ट्स पर देख सकते है।
Advertisement