टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारतीय टीम को ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी फैन की गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कर दी बोलती बंद

भारतीय टीम की जीत के बाद सूंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा ” शुभ दीपावली ! आशा है कि जो भी इसका जश्न मना रहा होगा उन सभी लोगों का उनके मित्रों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता होगा।

03:21 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम की जीत के बाद सूंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा ” शुभ दीपावली ! आशा है कि जो भी इसका जश्न मना रहा होगा उन सभी लोगों का उनके मित्रों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता होगा।

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर- 12 के अपने पहले मुकाबले में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे है। जिसमें गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने भी भारतीय टीम को बधाई दी। जिसके बाद एक पाकिस्तानी फैन उन को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था लेकिन सूंदर पिचाई करारा जवाब देते हुए उसका मुंह बंद कर दिया।  
भारतीय टीम की जीत के बाद सूंदर पिचाई ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा ” शुभ दीपावली ! आशा है कि जो भी इसका जश्न मना रहा होगा उन सभी लोगों का उनके मित्रों और परिवार के साथ अच्छा समय बिता होगा। मैंने आज दिवाली का जश्न आखिरी तीन ओवर देख कर मनाया, क्या शानदार मैच और प्रदर्शन था। हैप्पी दिवाली।
इसके बाद एक पाकिस्तानी यूजर ने सुंदर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा शुरुआत के तीन ओवर देखना चाहिए था। जिस पर सुंदर पिचाई ने शानदार जवाब देते हुए कहा ” वो भी देखा, भुवि और अर्शदीप ने क्या शानदार स्पेल डाला। पाकिस्तानी फैन यहाँ टीम इंडिया को ट्रोल करना चाह रहा था लेकिन सुंदर पिचाई ने उल्टा उसे ही ट्रोल कर दिया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए इंडिया को जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया. अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई।अर्शदीप सिंह ने इस मैच में तीन विकेट लिए। वहीँ इसके बाद 31 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मिलकर शानदार साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत दिलाई। विराट ने नाबाद 82 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए। 
Advertisement
Advertisement
Next Article