Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

“मां की अद्भुत ममता का आनंद उठाने आएंगे गोपाला”- सोनी टेलीविजन आपके लिए लाया है यशोमती मैय्या के नंदलाला

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने नए शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ के साथ दर्शकों के लिए एक ताजगी भरी कहानी लेकर आ रहा है।माता और पुत्र के सुंदर बंधन का चित्रण करने वाला यह शो एक मां के रूप में यशोदा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेगा।

01:47 PM Jun 08, 2022 IST | Desk Team

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने नए शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ के साथ दर्शकों के लिए एक ताजगी भरी कहानी लेकर आ रहा है।माता और पुत्र के सुंदर बंधन का चित्रण करने वाला यह शो एक मां के रूप में यशोदा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेगा।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपने नए शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ के साथ दर्शकों के लिए एक ताजगी भरी कहानी लेकर आ रहा है। इसमें भगवान विष्णु की कथा है, जिन्होंने एक मां के निस्वार्थ प्रेम का अनुभव करने के लिए भगवान कृष्ण के अवतार में पृथ्वी लोक में जन्म लिया था। माता और पुत्र के सुंदर बंधन का चित्रण करने वाला यह शो एक मां के रूप में यशोदा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करेगा।
Advertisement

इस शो में यशोदा के रोल में नेहा सरगम, नंद महाराज के रोल में राहुल शर्मा, कंस के रूप में राम यशवर्धन, भगवान वासुदेव के रूप में रोमित राज और भगवान विष्णु के रूप में हितांशु जिंसी नजर आएंगे। इस शो में इंडस्ट्री के कई जाने-माने नाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। कॉन्टिलो पिक्चर्स के निर्माण में बने यशोमती मैया के नंदलाला का प्रीमियर 13 जून 2022 को किया जाएगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा।
 
इस शो की मूल भावना के अनुरूप इसमें विश्वसनीयता जगाते हुए मथुरा में इसकी शुभ लॉन्चिंग की गई। माना जाता है कि भगवान कृष्ण ने मथुरा में अपना बचपन बिताया था। इस शो में यशोदा का रोल निभा रहीं नेहा सरगम भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए इस शहर के कुछ सिद्ध मंदिरों में भी गईं, जहां उन्होंने इस शो और अपने रोल के बारे में खुलकर बातें की। तो आप भी देखना ना भूलें ‘यशोमती मैया के नंदलाला’, शुरू हो रहा है 13 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!
 
यशोमती मैया के रोल को लेकर नेहा सरगम ने कहा “मैं बेहद आभारी महसूस करती हूं कि मुझे वृंदावन और मथुरा की पावन भूमि पर आने का मौका मिला। ये दोनों स्थान शांति और सकारात्मकता के प्रतीक हैं और मुझे यहां आकर इस पवित्रता का अनुभव करके और लोगों से मिलकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। हम सभी कान्हा की कथाएं देखते और सुनते हुए बड़े हुए हैं और ऐसे में हमारा शो ‘यशोमती मैया के नंदलाला’ एक मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को उजागर करते हुए एक ताजगी भरी कहानी प्रस्तुत करेगा। मुझे इस शो का हिस्सा बनने की बेहद खुशी है और अब तक मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने रोल के साथ न्याय करूंगी और मुझे दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलेगा।”
Advertisement
Next Article