GT vs MI: हार्दिक ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, एकमात्र बदलाव के साथ मैदान में उत्तरी मुंबई
हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है।
07:20 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, वहीं मुंबई की टीम में ऋतिक शौकीन की जगह मुर्गन अश्विन की एंट्री हुई है। आईपीएल 2022 में पहली बार ये दोनों टीमें आमने सामने होगी। हार्दिक पांड्या की नजरें इस मुकाबले में अपनी पूर्व टीम को धूल चटाकर प्लेऑफ में कदम रखने पर होगी, वहीं मुंबई इंडियंस गुजरात के खिलाफ दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी।
Advertisement
पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना
नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो गुजरात 16 अंक के साथ शीर्ष पर है, वहीं मुंबई दो प्वाइंट्स के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह इस सीजन में मात्र उनकी दूसरी हार थी। वहीं लगातार 8 हार झेलने के बाद मुंबई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में पहली जीत मिली थी।
GT vs MI : गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी
Advertisement