गुरुग्राम में मालिक ने दो मासूम पिल्लों को 8 वीं मंजिल से फेंका नीचे,हुई मौत
आज कल कुत्ते इंसानियत की ओर बढ़ रहे हैं वहीं इंसान हैवानियत की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बेजुबान जानवार जहां अपने मालिक के लिए अपनी जिंदगी की खातिर अपनी जान तक दे देते हैं।
11:13 AM Jun 12, 2019 IST | Desk Team
आज कल कुत्ते इंसानियत की ओर बढ़ रहे हैं वहीं इंसान हैवानियत की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बेजुबान जानवार जहां अपने मालिक के खातिर अपनी जिंदगी की जान तक दे देते हैं। लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को तार-तार करके रख दिया है।
Advertisement
बता दें कि यह मामला गुरुग्राम का है। यहां एक मालिक अपने दो मासूम से पिल्लों को 8 वीं मंजिल की बालकोनी से नीचे फेंक दिया है। पिल्लों की उस समय मौत हो गई। सोशल मीडिया पर पिल्लों की फोटो खूब वायरल भी हो रही है। इतना ही नहीं लोग इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए भी दिखाई दिए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार ये पूरी घटना गुरूग्राम के सेक्टर 65 में स्थित Emaar Emerald Estate अपार्टमेंट की 8 वीं मंजिल पर मासूम पिल्लों का मालिक सैफ अली रहता है। ये शख्स इराक का रहने वाला है और यहां एक प्राइवेट अस्पताल में ट्रांसलेटरर का काम करता है।
पिल्ले अभी सिर्फ 8-9 महीने के ही थे। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस वक्त शख्स कुत्ते के बच्चों को फेंक रहा था उस वक्त अपार्टमेंट में रहने वाली निकिता कपूर की नजर उस शख्स पर पड़ गई।
इसके बाद उस महिला उस शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गई। लेकिन, Umeed For Animals ने बताया कि वह एफआईआर दर्ज करवाने में नाकामयाब रही।
वहां के आस-पास रहने वाले लोगों ने उस शख्स फ्लैट खाली करवाया है। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि वो एफआईआर दर्ज करेंगे लेकिन सच तो यह है कि वो उन्हें इसकी कॉपी नहीं दे रहे हैं। वहीं उम्मीद नाम से एनजीओ चलाने वाले निखिल महेश का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस इस मामले पर लापरवाही कर रही है।
Advertisement