भारतीय मूल के हरीश कोटेचा को बेघर बच्चों और युवाओं की सेवा के लिए मिला 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’
एनएईएचसीवाई ने ‘हिंदू चैरिटीज फॉर अमेरिका’ (एचसी4ए) के संस्थापक एवं अध्यक्ष कोटेचा को 9 अक्टूबर को अपने 32वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया।
03:04 PM Oct 13, 2020 IST | Desk Team
भारतीय मूल के समाजसेवी हरीश कोटेचा को बेघर बच्चों और युवाओं की जरूरतों को पूरा करने में योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। एक बयान में बताया गया कि ‘नेशनल एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन ऑफ होमलेस चिल्ड्रन एंड यूथ (एनएईएचसीवाई) ने ‘हिंदू चैरिटीज फॉर अमेरिका’ (एचसी4ए) के संस्थापक एवं अध्यक्ष कोटेचा को 9 अक्टूबर को अपने 32वें वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित किया।
Advertisement
कोटेचा को अपने पुरस्कार पत्र में, NAEHCY के अध्यक्ष, जिमियू इवांस ने लिखा है कि, “हमें इस बात की ख़ुशी है कि इस क्षेत्र में आप जैसे अधिवक्ता बच्चों और युवाओं को बेघर होने का अनुभव करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुश हैं – कार्यक्रम के समन्वय को लागू करते हुए अकादमिक सफलता का समर्थन और प्रोत्साहन और सामुदायिक सहयोग। ”
एनएईएचसीवाई द्वारा जारी इस बयान में कहा गया है कि एनएईएचसीवाई का निदेशक मंडल ‘‘एकल आंदोलन को एक अनुकरणीय कार्यक्रम में बदलने की आपकी (कोटेचा की) काबिलियत से प्रभावित है। यह कार्यक्रम अब चार बड़े शहरों में स्थापित है।’’ कोटेचा ने कहा कि इस पुरस्कार ने एचसी4ए के प्रभाव, सभी स्वयंसेवकों, दान करने वालों, प्रायोजकों और एचसी4ए के शुभचिंतकों को सराहा है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एचसी4ए एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके तहत बेघर छात्रों को अकादमिक सत्र की शुरुआत में स्कूली शिक्षा संबंधी आवश्यक सामान मुहैया कराया जाता है। इसके अलावा यह कम आय वाले परिवारों के छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है। अब तक 11,000 से अधिक कम आय वाले बच्चों को स्कूल वर्ष की शुरुआत में बैकपैक्स के साथ उपहार दिया गया है। 550 से अधिक छात्रों ने व्यावसायिक प्रशिक्षण छात्रवृत्ति प्राप्त की है।
Advertisement