हरियाणा : सीएम खट्टर ने कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी, संबोधन के दौरान कही यह बात
पंचकूला के सैक्टर-छह स्थित नागरिक अस्पताल को भेंट की गई कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन को आज यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर कहा
04:46 PM Jan 19, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन्फोसिस द्वारा सीएसआर के तहत पंचकूला के सैक्टर-छह स्थित नागरिक अस्पताल को भेंट की गई कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन को आज यहां हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर कहा कि, कोरोना महामारी के दौरान सरकारी प्रयासों के साथ औद्योगिक घरानों का कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया सहयोग सराहनीय रहा है और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन्फोसिस जैसी देश और दुनियां की अग्रणी कम्पनी इस समय भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे।
Advertisement
टीकाकरण उदेश्य से महत्वपूर्ण साबित होगी वैन : खट्टर
खट्टर ने कहा कि कोविड टीकाकरण मोबाइल वैन पंचकूला जिले के मोरनी हिल्स जैसे दूरदराज के क्षेत्र में टीकाकरण उदेश्य से महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके अलावा शहर की गंदी बस्तियों में टीकाकरण अभियान के तहत इस वैन का उपयोग किया जाएगा। पंचकूला जिला प्रदेश का ऐसा तीसरा जिला है जहां पर लगभग शतप्रतिशत आबादी को टीकाकरण की पहली और दूसरी डोज दी जा चुकी है।
बूस्टर डोज के लिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित
राज्य में अब बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिन लोगों ने गत मार्च और अप्रैल में दूसरी डोज ली थी वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं। इन्फोसिस के अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोविड महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधें में कम्पनी के सहयोग की सराहना की है।
Advertisement