'वो उससे मिलने नहीं आते मैं क्या करूँ' जियाना को राजीव से दूर करने के आरोप पर चारु ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में राजीव ने कहा था कि चारु उन्हें अपनी बेटी जियाना से नहीं मिलने देती। अब इस आरोप को खारिज करते हुए चारु ने अपने नए वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
04:32 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team
चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता टूटने के कगार पर है। दोनों के बीच काफी समय से अनबन चल रही है और इस बार उनका झगड़ा तलाक तक पहुंच चुका है। दोनों ही एक-दूसरे पर दुनिया के सामने कीचड़ उछाल रहे हैं। कभी चारु अपने पति राजीव पर इल्ज़ाम लगाती हैं तो कभी राजीव-चारु पर आरोप लगाते हैं। ऐसे में अब चारु ने खुद पर लगाए गए कुछ आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है।

दरअसल, हाल ही में राजीव ने कहा था कि चारु उन्हें अपनी बेटी जियाना से नहीं मिलने देती। अब इस आरोप को खारिज करते हुए चारु ने अपने नए वीडियो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चारु का कहना है कि उन्होंने राजीव से कई बार कहा है कि वो ज़ियाना से कभी भी मिल सकते हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा है जो वो दुनिया को बताना नहीं चाहतीं।

चारु ने अपने व्लॉग में बताया कि कैसे राजीव तलाक के पेपर साइन करने नहीं आ रहे। हर बार मिलने की डेट पर वो राजीव का इंतज़ार करती हैं लेकिन राजीव नहीं आते। इसी चक्कर में चारू अपनी सगी बहन की शादी पर भी नहीं जा पा रहीं। चारु ने वीडियो में ने कहा, ‘ये बातें पेपर में लिखी हैं, जिस पर हम साइन करने वाले थे 30 नवंबर 2022 को, लेकिन राजीव हमेशा की तरह… साइन करने के लिए नहीं आए। इसके पहले जब हम 24 नवंबर को मिलने वाले थे, तब भी वो नहीं आए थे।’

‘अब उन्होंने कहा है कि वो 5 तारीख को आएंगे। उम्मीद है कि वो आ जाएं क्योंकि 1 तारीख को मैं अपनी सगी बहन की शादी में जाने वाली थी, लेकिन उनकी वजह से नहीं जा पाई। मैंने अपने टिकट कैंसिल कर दिए क्योंकि वो कह रहे हैं कि वो 5 तारीख को आएंगे। वो अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरी एक बहन की शादी 8 तारीख को होने वाली है। इसलिए वो 30 नवंबर को नहीं आए और अब वो कह रहे हैं कि वो 5 तारीख को आएंगे। मैं सच में उम्मीद करती हूं कि वो 5 तारीख को आ जाएं, क्योंकि उनकी वजह से मैंने अपनी बहन की शादी में जाना कैंसिल किया है।’

चारु आगे बोलीं, ‘मैं कहना चाहती हूं कि ये कागजों पर है, मैंने उन्हें मैसेज पर और आमने-सामने बताया है और ये बात उनके पूरे परिवार को पता है कि जियाना के रिश्ते पहले जैसे ही रहने वाले हैं। सिर्फ मेरा और राजीव का रिश्ता खत्म हुआ है। मैं दोनों को अलग नहीं कर रही हूं और वो उससे कभी भी मिल सकते हैं, लेकिन वो इसे मीडिया और बाकी लोगों से छिपाते हैं। कानूनी तौर पर वो उससे हफ्ते में 1 बार या महीने में 3 या 4 बार मिल सकते हैं, लेकिन मैंने राजीव से कहा है कि जब भी वो ज़ियाना से मिलना चाहें, वो मुझे एक मैसेज भेज सकते हैं और वो घर आ सकते हैं। वो उसके पिता हैं और उन्हें उससे मिलने का पूरा हक है, लेकिन अगर वो उससे मिलने नहीं आते हैं, तो मैं क्या कर सकती हूं। हमें शिफ्ट हुए 1 महीना हो गया है। वो एक बार भी नहीं आए हैं।’
Advertisement
Advertisement

Join Channel