+

'बड़ा हो चुका है, मर्द है वो' अर्जुन कपूर को लेकर बोलीं मलाइका, अपने शो में ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

अब एक्ट्रेस ने अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' पर इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने खुद पर लगे अर्जुन कपूर की ज़िन्दगी बर्बाद करने के आरोप पर भी भड़ास निकली है।
'बड़ा हो चुका है, मर्द है वो' अर्जुन कपूर को लेकर बोलीं मलाइका, अपने शो में ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
मलाइका अरोड़ा ने जबसे अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया है, तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गया होगा जब उन्हें ट्रोल न किया गया हो। हर रोज़ मलाइका अरोड़ा को सोशल मीडिया पर लोगों की कड़वी बातें और ताने सुनने पड़ते हैं। ट्रोलिंग का ये सिलसिला कई सालों से जारी है। हालांकि, कई बार ये कपल कई अलग-अलग प्लेटफार्म पर ट्रोलर्स को जवाब देता आया है। 


लेकिन लोगों की बोलती भी कहां इतनी आसानी से बंद होने वाली है। ऐसे में इनके ऐज डिफरेंस और मलाइका की उम्र और तलाक पर हमेशा ही लोगों ने बातें सुनाई हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' पर इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने खुद पर लगे अर्जुन कपूर की ज़िन्दगी बर्बाद करने के आरोप पर भी भड़ास निकली है। 


दरअसल, इस शो के चौथे एपिसोड में मलाइका ने एक बार फिर से अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते पर बात की। एपिसोड के दौरान मलाइका स्टैंडअप कॉमेडी करती दिखाई दीं। उन्होंने उन सभी पर निशाना साधा जो उनके चलने के तरीके, अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं। ऐसे में मलाइका ने अर्जुन को डेट करने पर कहा कि वो उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं।


मलाइका ने कहा- 'दुर्भाग्य से मैं न सिर्फ उम्र में बड़ी हूं बल्कि अपने से छोटे आदमी को डेट भी कर रही हूं। मुझमें दम है। मैं उनकी लाइफ बर्बाद कर रही हूं, सही कहा ना? मैं सभी लोगों को बताना चाहती हूं, मैं उसकी जिंदगी बर्बाद नहीं कर रही हूं। ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और अपनी पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहा था और मैंने उसे अपने साथ आने के लिए कहा। मेरा मतलब है, जब भी हम डेट कर रहे होते हैं, ऐसा नहीं है कि वो क्लास बंक कर रहा है। पोकेमोन पकड़ते हुए मैंने उसे सड़क पर नहीं पकड़ा है।'


मलाइका ने आगे कहा, 'वो एक अच्छा-खासा बड़ा आदमी है। मर्द है वो, हम दोनों ही एडल्ट हैं और सहमति से साथ हैं। अगर कोई बड़ा आदमी अपने से छोटी लड़की को डेट करता है तो वो प्लेयर है। लेकिन अगर उम्र में बड़ी महिला अपने से छोटे लड़के को डेट करती हैं तो वो cougar है। ये ठीक नहीं है।' अब मलाइका के इस बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। हर कोई उन्हें सपोर्ट करता नज़र आ रहा है।
facebook twitter instagram