गंजेपन की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें,जल्द होगा गंजापन दूर
अक्सर खराब लाइफस्टाइल और पॉल्यूशन की वजह से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और इसी वजह से गंजेपन की परेशानी का सामना हम लोगों को करना पड़ता है।
01:25 PM Jul 19, 2019 IST | Desk Team
अक्सर खराब लाइफस्टाइल और पॉल्यूशन की वजह से हमारे बाल कमजोर हो जाते हैं और इसी वजह से गंजेपन की परेशानी का सामना हम लोगों को करना पड़ता है। इससे बचने के लिए आप कई सारे उपाय भी जरूर अपनाते होंगे और कई बार तो गंजेपन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे हेयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं जिसका कोई रिजल्ट भी नहीं मिल पाता है। अगर आप भी गंजेपन की समस्या से जूझ रहे हैं तो आइए एक बार जान लीजिए कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय जिनसे आपको इस समस्या से कुछ ही समय में राहत मिल सकेगी।
Advertisement
1.मेथी
बालों के लिए सबसे फायदेमंद साबित होगी मेथी। इसके पत्ते को लगभग 12 घंटे के लिए पानी में भिगों दें। इसके बाद इसे पीसकर दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में लगाएं। एक घंटे बाद बालों को धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें।
2.उड़द दाल
गंजेपन से राहत पाने के लिए उड़द दाल भी एक बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आप बिना छिलके वाली उड़द दाल का प्रयोग करें। इस दाल को उबाल कर पहले पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और करीब 1 घंटे बाद बालों को धो लें।
3.अदरक
करीब एक इंच अदरक का टुकाड़ा लें और इसे पीसकर इसका रस निकाल लें। अब इसे जैतून के तेल के साथ मिलाकर हल्का गर्म कर लें। इस तैयार मिश्रण को रात को सोने से पहले बालों पर लगाएं और सुबह बालों को वॉश कर लें। ऐसा कुछ समय तक करने से धीरे-धीरे गंजापन दूर होगा।
4.मुलेठी
गंजेपन की समस्या से निजात पाने के लिए मुलेठी भी एक रामबाण इलाज है। इसे पीसकर इसमें दूध और केसर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे रात के समय में सोने से पहले अपने सिर में लगा लें और सुबह बालों को शैम्पू से धों लें। इस नुस्खे को कुछ महीनो तक करने से गंजेपन की शिकायत जल्द ही दूर हो जाएगी।
गंजेपन से बचने के लिए रखें इन खास बातों का ख्याल
-हर समय कैप न पहनें क्योंकि ज्यादा देर तक कैप पहनने से पसीना,कीटाणु और गंदगी सिर के किनारों पर जम जाती है। इससे बालो की जड़ों को नुकसान पहुंचता है जिससे बाल झडऩा शुरू हो जाते हैं।
-यदि आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो ऐसे में एंटी-डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग करने से बचें और गीले बालों में भूलकर भी कंघी ना करें।
-अगर आप भी गंदे बालों पर हेयर स्प्रे या फिर जैल का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसी गलती करने से बचें क्योकि ऐसा करने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
Advertisement