Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कर्नाटक विधान परिषद चेयरमैन पद के लिए 'होराट्टी' चयनित, भाजपा की तरफ से दाखिल करेंगे नामांकन

कर्नाटक विधान परिषद चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने ‘मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल'(Member of Legislative Council) ‘बसवराज शिवलिंगप्पा होराट्टी’ के नाम को अंतिम रूप दिया है, सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इसकी पुष्टि की गई है।

01:34 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक विधान परिषद चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने ‘मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल'(Member of Legislative Council) ‘बसवराज शिवलिंगप्पा होराट्टी’ के नाम को अंतिम रूप दिया है, सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इसकी पुष्टि की गई है।

कर्नाटक विधान परिषद चेयरमैन पद के लिए भाजपा ने ‘मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल'(Member of Legislative Council) ‘बसवराज शिवलिंगप्पा होराट्टी’ के नाम को अंतिम रूप दिया है, सूत्रों के हवाले से मंगलवार को इसकी पुष्टि की गई है। सूत्रों का कहना है कि, हाल ही में ‘जनता दल (धर्मनिरपेक्ष)’ से भाजपा में शामिल हुए ‘होराट्टी’ इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे और बुधवार को चुनाव होगा।
Advertisement
सूत्रों से जानकारी
इस संबंध में पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक बयान आना बाकी है। सूत्रों ने बताया है कि, विधान परिषद के भाजपा सदस्यों ने ‘समाज कल्याण विभाग’ और ‘पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग’ के मंत्री की अध्यक्षता में बेलगावी सुवर्ण सौधा में एक बैठक हुई और पद के लिए होराट्टी के नाम को अंतिम रूप दिया गया।
भाजपा एमएलसी रघुनाथ मलकापुरे, प्रभारी अध्यक्ष पद के इच्छुक थे। लेकिन, पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने पर होराट्टी, जो पहले परिषद के अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे, उन्हें वही पद दिया जाने का आश्वासन दिया गया था ।
पूर्व प्रधानमंत्री ‘एचडी देव गौड़ा’ के करीबी  थे होराट्टी
कभी पूर्व ‘प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा’ के करीबी होराट्टी ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया। बताया जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन सरकार के मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली थी, जिससे वह नाराज चल रहे थे। होराट्टी विधानसभा में सभी दलों के सदस्यों का सम्मान करते हैं।
विधान परिषद की संख्या
विधान परिषद में कुल सदस्यों की संख्या 75 है। बीजेपी के पास 39 सीटें हैं, विपक्षी कांग्रेस के पास 26 और जेडी (एस) के पास 8 सीटें हैं। भाजपा आसानी से अपने उम्मीदवार का चुनाव कर सकती है क्योंकि आवश्यक संख्या 38 है। सूत्रों ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के साथ-साथ होराट्टी को विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों का भी समर्थन मिलने की संभावना है।

Advertisement
Next Article